कंपनियां

जिनी थाटिल बैजूस के CTO नियुक्त

सॉफ्टवेयर उद्योग में 25 वर्षों से अधिक का करियर रखने वाले थाटिल को विविध क्षेत्रों की गहरी समझ है।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- November 27, 2023 | 10:25 PM IST

बैजूस की मूल कंपनी थिंक ऐंड लर्न ने जिनी थाटिल को अपना मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) नियुक्त किया है। वह अनिल गोयल की जगह ले रहे हैं, जो सीटीओ के रूप में तीन साल काम करने के बाद एडटेक कंपनी छोड़ रहे हैं।

बैजूस में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग) के रूप में काम करने वाले थाटिल के पास इंजीनियरिंग टीमों के निर्माण और विस्तार का व्यापक अनुभव है। वह कारोबार और ग्राहक परिणाम भी उपलब्ध कराते रहे हैं तथा कई उत्पाद लाइनों और प्लेटफार्मों पर नवाचार का भी संचाल करते रहे हैं।

बैजूस के मुख्य कार्याधिकारी (इंडिया) अर्जुन मोहन ने कहा ‘हमें बैजूस के सीटीओ के रूप में जिनी थाटिल को पदोन्नत करते हुए खुशी हो रही है। उनका व्यापक अनुभव व नेतृत्व कौशल उन्हें इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आदर्श उम्मीदवार बनाता है क्योंकि हम अधिक दक्षता और स्थिरता के लिए पुनर्निर्माण जारी रखे हुए हैं।

हम बैजूस में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए निवर्तमान सीटीओ अनिल गोयल को भी अनुकरणीय कार्य और समर्पण के लिए अपना हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।’

यह परिवर्तन परिचालन दक्षता को और बढ़ाने के लिए बैजूस के मौजूदा रणनीतिक पुनर्गठन और इसकी नेतृत्व टीम की पुनर्संरचना का हिस्सा है। सॉफ्टवेयर उद्योग में 25 वर्षों से अधिक का करियर रखने वाले थाटिल को विविध क्षेत्रों की गहरी समझ है।

इनमें ई-कॉमर्स, विज्ञापन, एनालिटिक्स, भुगतान, ऑनलाइन बैंकिंग, व्यक्तिगत वित्त, बिजनेस इंटेलिजेंस, हेल्थकेयर और परिवहन शामिल हैं।

उन्होंने उत्तरी अमेरिका, यूरोप, पश्चिमी एशिया, अफ्रीका और एशिया प्रशांत क्षेत्र समेत वैश्विक बाजारों के लिए बड़े पैमाने पर उद्यम और उपभोक्ता उत्पादों को सफलतापूर्वक पेश किया है। उन्होंने बैजूस की विभिन्न सहायक कंपनियों के अधिग्रहण के बाद किए जाने वाले एकीकरण में भी योगदान दिया है।

First Published : November 27, 2023 | 10:25 PM IST