जयप्रकाश हाइड्रो पावर का 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुए वर्ष के लिए शुद्ध मुनाफा 7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 213.39 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष में 199.54 करोड़ रुपये था।
वर्ष के लिए कंपनी की कुल आय में कमी दर्ज की गई है। कंपनी की कुल आय 342.49 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष की कुल आय 356.52 करोड़ रुपये की तुलना में 4 प्रतिशत कम है।
टाइटन का कुल लाभ 150.27 करोड़ रुपये
टाइटन इंडस्ट्रीज का 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुए वर्ष के लिए शुद्ध मुनाफा 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 150.27 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्तीय वर्ष में 94.13 करोड़ रुपये था। वर्ष के लिए कंपनी की कुल आय 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3042.86 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष के दौरान 2139.68 करोड़ रुपये थी।
एचसीएल का मुनाफा घटा
आईटी कंपनी एचसीएल इन्फोसिस्टम्स का संचई शुध्द लाभ 31 मार्च 2008 को समाप्त तीसरी तिमाही में 7.4 प्रतिशत घटकर 81.48 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में उक्त राशि 87.98 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान कंपनी का एकल शुध्द लाभ घटकर 82.38 करोड़ रुपये रह गया जो एक साल पहले 173.12 करोड़ रुपये था।
आइडिया का शुध्द मुनाफा 276 करोड़ रुपये
मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी आइडिया सैल्युलर का 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुई तिमाही में शुध्द मुनाफा 43.83 फीसदी बढ़कर 276. 69 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) को दी जानकारी में बताया है कि पूर्व वर्ष की समान अवधि में उसका संचई शुध्द मुनाफा 192.37 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में उसकी संचई कुल आय भी बढ़कर 1,985.26 करोड़ रुपये हो गई जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 1,319. 45 करोड़ रुपये थी।
जियोडेसिक के कुल लाभ में 62 प्रतिशत का इजाफा
जियोडेसिक इन्फोर्मेशन सिस्टम्स ने 31 मार्च को समाप्त हुई चौथी तिमाही के लिए 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 49.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया।
हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन का शुद्ध लाभ 37 फीसदी बढ़ा
हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन का 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 37 प्रतिशत की उछाल के साथ 108.77 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 79.28 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि उसकी कुल आय 30 प्रतिशत की वृध्दि के साथ 3120.75 करोड़ रुपये रही जो वित्तीय वर्ष 2007 की इसी तिमाही में 2401.88 करोड़ रुपये थी।
हिंदुजा वेंचर्स का शुध्द मुनाफा 55.17 करोड़ रु.
हिंदुजा वेंचर्स लिमिटेड ने 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में 55.17 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा अर्जित किया है। कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पूर्व वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 9.78 करोड़ रुपये था। संचई आधार पर कंपनी ने वित्त वर्ष 2007-08 की चौथी तिमाही में 264.22 करोड़ रुपये की कुल आय अर्जित की है जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 72.73 करोड़ रुपये थी।