आईटीसी ने 2020 में उतारे 60 नए उत्पाद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 3:45 AM IST

विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी ने वित्त वर्ष 2020 के दौरान गैर-सिगरेट एफएमसीजी क्षेत्र में 60 नए उत्पाद उतारे। कंपनी ने मंदी के बावजूद अपने पिछले रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन किया है। साल के दौरान उतारे गए नए उत्पादों में आशीर्वाद स्वस्ति फोर्टिफाइड मिल्क, आशीर्वाद नेचर्स सुपरफूड्स, नई खुशबू तकनीक के साथ फियामा हैंडवॉश, सनफीस्ट से तंदुरुस्ती पेशकश- वेदा मैरी लाइट और पल्स चिप्स बिंगो! स्टार्टर शामिल हैं।
वित्त वर्ष 2019 के दौरान आईटीसी ने 50 से अधिक नए उत्पाद उतारे थे जो कंपनी के लिए नए उत्पादों का एक रिकॉर्ड था। उस दौरान कंपनी ने फूड, पर्सनल केयर, शिक्षा एवं स्वच्छता जैसी विभिन्न श्रेणियों में नए उत्पादों को लॉन्च किया था। उनमें से कुछ विशेष उत्पाद भी थे। हालांकि वित्त वर्ष 2020 में कंपनी ने चुनौतीपूर्ण माहौल में रिकॉर्ड नए उत्पादों को लॉन्च किया। आईटीसी की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि कमजोर आधार के बावजूद 11 वर्षों में सबसे कम जीडीपी वृद्धि के साथ यह साल भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण वर्षों में से एक है। चौथी तिमाही के दौरान अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिखते ही कोविड-19 प्रकोप के कारण स्थिति अचानक बदल गई। आईटीसी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि शुरुआती दौर में होटल, शिक्षा एवं स्टेशनरी उत्पादों के कारोबार पर इसका काफी प्रभाव पड़ा क्योंकि इन कारोबारों के लिए इसे आमतौर पर पीक सीजन माना जाता है। वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड वैश्विक महामारी के फैलने के कारण सभी कारोबार प्रभावित हुआ। सरकार और आरबीआई द्वारा उठाए गए कदमों से भरोसा पैदा करने में मदद मिली लेकिन मांग में सुधार लाने, खपत को रफ्तार देने और भारतीय अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए और उपाय किए जा सकते हैं।
आईटीसी के गैर-सिगरेट एफएमसीजी कारोबार विशेष तौर पर आवश्यक वस्तुओं का पोर्टफोलियो है। घरों में खपत बढऩे से इस श्रेणी में कंपनी के कारोबार को बल मिला। इस श्रेणी में कंपनी के कुछ ब्रांडों ने 50 फीसदी तक की वृद्धि दर्ज की।
उदाहरण के लिए यिपी! नूडल्स में कोविड पूर्व के स्तर के मुकाबले 50 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। सनफीस्ट मैरी में भी इसी तरह की तेजी रही। कुल मिलाकर सनफीस्ट बिस्कुट में 20 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। ब्रांडेड पैकेटबंद खाद्य उत्पादों की मांग बढऩे से आशीर्वाद आटा की मांग में भी उल्लेखनीय तेजी दर्ज की गई।
आईटीसी के कार्यकारी निदेशक बी सुमंत ने कहा, ‘हमने आईटीसी मास्टर शेफ फ्रोजन स्नैक्स के लिए उत्साहजनक ग्राहक भावना दर्ज की है। मौजूदा समय में इसका विस्तार 70 शहरों में किया गया है। सैवलॉन और निमाइल ब्रांड के तहत हमारे स्वच्छता उत्पादों में भी जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई जिसे रिकॉर्ड समय में किए गए नवाचार से बल मिला।’
वैश्विक महामारी की शुरुआत से ही कंपनी के सैवलॉन पोर्टफोलियो में उल्लेखनीय तेजी दर्ज की जा रही है। पिछले साल के मुकाबले इसमें पांच गुना वृद्धि जर्द की गई है। मौजूदा समय को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस श्रेणी में तमाम उत्पाद उतारे हैं जिनमें सैवलॉन सरफेस डिसइन्फैक्टेंट स्प्रे, सैवलॉन हेक्सा सैनिटाइजिंग लिक्विड, सैवलॉन जर्म प्रोटेक्शन वाइप्स, सैवलॉन हैंड सैनिटाइजर सैशे और सैवलॉन हेक्सा एडवांस्ड साबुन शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने फल एवं सब्जियों को धोने के लिए नीमवॉश भी उतारा है।

First Published : August 6, 2020 | 12:51 AM IST