Categories: आईटी

वोडा आइडिया की आय बढ़ी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:06 PM IST

दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) का मार्च, 2022 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत घाटा कम होकर 6,563.1 करोड़ रुपये पर आ गया है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 7,022.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
वीआईएल ने एक्सचेंजों को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि जनवरी-मार्च, 2022 की तिमाही में उसकी परिचालन आय सालाना आधार पर 6.6 फीसदी बढ़कर 10,239.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसी के साथ दिसंबर, 2021 तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व 5.4 फीसदी बढ़ गया। कंपनी ने कहा कि 25 नवंबर, 2021 को शुल्क दरों में बढ़ोतरी से उसकी आय बढ़ी है।
बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में वीआईएल की प्रति ग्राहक औसत आय (एआरपीयू) 124 रुपये रही, जो तीसरी तिमाही में 115 रुपये थी। इस तरह तिमाही आधार पर एआरपीयू में 7.5 फीसदी की वृद्धि हुई है।    

First Published : May 10, 2022 | 11:36 PM IST