Categories: आईटी

ट्राई ने बजाई सस्ती कॉल की घंटी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 7:26 PM IST

फोन पर कॉल करना जल्द ही सस्ता हो सकता है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने घरेलू कॉल्स के टर्मिनेशन शुल्क में कटौती की है।
टर्मिनेशन शुल्क 33 फीसदी घटाकर 20 पैसे प्रति मिनट कर दिया गया है। लेकिन इनकमिंग कॉल पर टर्मिनेशन शुल्क 33 फीसदी बढ़ाकर 40 पैसे कर दिया गया है।
देश में फिलहाल औसतन 50 पैसे प्रति मिनट की कॉल दर है, जो दुनिया भर में सबसे कम है। ट्राई ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि लैंडलाइन फोन से लैंडलाइन या मोबाइल फोन पर और मोबाइल फोन से मोबाइल या लैंडलाइन फोन पर सभी प्रकार की घरेलू कॉल्स के लिए टर्मिनेशन शुल्क 30 पैसे प्रति मिनट से घटाकर 20 पैसे प्रति मिनट कर दिया गया है।
हालांकि इंटरनेशनल इनकमिंग कॉल्स पर शुल्क बढ़ाया गया है, लेकिन ट्राई को उम्मीद है कि सभी ऑपरेटर इंटरनेशनल आउटगोइंग कॉल्स की दर में कटौती कर इसकी भरपाई कर देंगे।

First Published : March 10, 2009 | 2:44 PM IST