Categories: आईटी

डाकिया डाक लाया.. अपने हवाईजहाज से

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 4:20 PM IST

भारतीय डाक विभाग अपनी सेवाओं में विस्तार की योजना बना रहा और इसके लिए खुद का हवाई बेड़ा स्थापित करना चाहता है।


डाक विभाग के सचिव आईएमजी खान ने कहा कि हम अपने अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को और बेहतर बनाने के प्रयास में जुटे हैं और पत्र, पार्सल और लॉजिस्टिक सेवाओं को और गति देने के लिए खुद का विमान मुहैया कराने की योजना है। फिलहाल, विभाग अंतरराष्ट्रीय कारगो के लिए एयर इंडिया पर निर्भर है या फिर ऐसी विमानन कंपनियों के जरिए अपना काम चला रहा है, जिससे वे निविदा के जरिए अनुबंध करता है।


डाक विभाग अपने विमान के जरिए शुरू-शुरू में पश्चिम एशिया, दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों, जैसे- सिंगापुर और हांगकांग में अपनी सेवाएं मुहैया कराएगा। हालांकि बाद में विभाग अमेरिका और ब्रिटेन में भी इसका विस्तार कर सकता है।


विभाग का अंतरराष्ट्रीय हवाई कारगो सेवा आने वाले कुछ सालों में शुरू हो जाएगा, इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाक विभाग अमेरिका, जर्मनी, सिंगापुर और हांगकांग के डाक विभाग से समझौता करने की योजना बना रहा है, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डाक सेवाओं को सुचारू रूप से चलाया जा सके। खान ने बताया कि इस समझौते के तहत आयात और निर्यात, दोनों की सुविधा उपलब्ध होगी।


घरेलू डाक सेवाओं के लिए भी विभाग खास योजना बना रहा है। उल्लेखनीय है कि भारतीय डाक विभाग के फिलहाल पास पूर्वोत्तर राज्यों के लिए ही अपना विमान है, जबकि आने वाले समय में विभाग नागपुर में इस सेवा के विस्तार की योजना बना रहा है। वर्तमान में विभाग अपनी स्पीड पोस्ट सेवा के लिए अन्य एयरलाइंस कंपनियों पर निर्भर है। खान ने कहा कि कोलकाता में अभी हमारा पोस्टल हब है।


इसके साथ ही नागपुर, पटना या लखनऊ, दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलूरु और चेन्नई को पोस्टल हब के तौर पर विकसित किया जा सकता है। दरअसल, इन केंद्रों को शहर के से जोड़ने के लिए सड़क मार्ग का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बारे में हम विभिन्न परिवहन सेवा प्रदाताओं से बात कर रहे हैं।


भारतीय डाक विभाग अंतरराष्ट्रीय व घरेलू डाक सेवाओं का करेगा विस्तार
नागपुर, मुंबई, दिल्ली समेत आठ शहरों में बनाए पोस्टल हब
विभाग के पास होगा खुद का हवाई बेड़ा
पहले चरण में हांगकांग-सिंगापुर और बाद में अमेरिका-ब्रिटेन में उपलब्ध होगी यह सेवा

First Published : April 5, 2008 | 1:10 AM IST