Categories: आईटी

इंस्टा पर किशोरों के नए खाते होंगे निजी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:22 AM IST

इंस्टाग्राम पर अब 16 साल से कम उम्र के किशोर-किशोरी अकाउंट बनानाएंगे तो उनके प्रोफाइल ‘पब्लिक’ के बजाय ‘प्राइवेट’ की श्रेणी में आएंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने आज अपनी डिफॉल्ट सेटिंग्स में तब्दीली कर दी, जिसके बाद कम आयु वर्ग के अकाउंट प्राइवेट सेटिंग्स के साथ ही खुलेंगे ताकि उन पर अनुचित विज्ञापन और दूसरी सामग्री नहीं आ सके। बकौल इंस्टाग्र्राम, उसने ऐसा इसलिए किया है ताकि कम उम्र वाले उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित तथा और अधिक निजी अनुभव प्रदान किया जाए।
भारत और वैश्विक स्तर पर इंस्टाग्राम किशोरों के बीच काफी लोकप्रिय है। फेसबुक के स्वामित्व वाले इस ऐप के दुनिया भर में एक अरब से अधिक उपयोगकर्ता हैं। हालांकि यह देशों के लिहाज से उपयोगकर्ताओं को नहीं बांटता है, लेकिन स्टैटिस्टा के अनुसार अप्रैल 2021 तक भारत इंस्टाग्राम के उपयोगकर्ताओं के आकार के आधार पर अग्रणी देश रहा है, जहां 15 करोड़ उपयोगकर्ता फोटो साझा और एडिटिंग करने वाले इस ऐप का उपयोग कर रहे थे। इसके बाद 14 करोड़ उपयोगकर्ताओं के साथ अमेरिका का स्थान आता है। इंस्टाग्राम की सार्वजनिक नीति निदेशक कैरिना न्यूटन ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि कम उम्र वाले लोग यह सुनिश्चित करते हुए इंस्टाग्राम के इस्तेमाल का आनंद लें कि हम उनकी निजता और सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करते। हम युवाओं को सुरक्षित रखने के साथ ही उन्हें इंस्टाग्राम के संबंध में वे सभी चीजें देने का सही संतुलन बनाना चाहते हैं, जो उन्हें पसंद हैं। इसी वजह से हम उन बदलावों की घोषणा कर रहे हैं, जो हम आज कर रहे हैं। हम ऐसा इंस्टाग्राम निर्मित करने के लिए उनकी, उनके माता-पिता, विधि निर्माताओं और विशेषज्ञों की बातों पर ध्यान देना जारी रखेंगे, जो युवा लोगों के लिए काम करते हैं और जिन पर माता-पिता द्वारा भरोसा किया जाता है।’
इस सप्ताह से यह बदलाव शुरू होने लगेगा। कुछ देशों में इस डिफॉल्ट प्राइवेट अकाउंट सेटिंग के लिए आयु सीमा 16 के बजाय 18 वर्ष से कम रहेगी।
प्रावेट अकाउंट में लोगों के पास इस बात का नियंत्रण रहता है कि उनकी सामग्री को कौन देख सकता है या उस पर प्रतिक्रिया दे सकता है। अगर आपके पास प्राइवेट अकाउंट है, तो लोगों को आपकी पोस्ट, कहानियां और रील देखने के लिए आपको फोलो करना होता है। लोग उन जगहों में आपकी सामग्री पर टिप्पणी भी नहीं कर सकते हैं और वे आपकी सामग्री को एक्सप्लोर सेक्शन या हैशटैग जैसी जगहों पर बिल्कुल भी नहीं देख पाएंगे। इंस्टाग्राम ने एक बयान में कहा कि ‘बीते समय में हमने युवा लोगों से इंस्टग्राम के लिए साइन-अप करते समय पब्लिक अकाउंट या प्राइवेट अकाउंट के बीच चयन करने के लिए कहा था, लेकिन हमारे हालिया शोध से पता चला है कि वे और ज्यादा निजी अनुभव का स्वागत करते हैं।’

First Published : July 27, 2021 | 11:13 PM IST