उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। योगी मंत्रिमंडल के लिए राजधानी के लोकभवन में गुरुवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म देखने के तुरंत बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। इससे पहले योगी सरकार ने कश्मीरी पंडितों की पीड़ा दर्शाने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स को भी टैक्स फ्री किया था।
मध्य प्रदेश में भी कर मुक्त
महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को भाजपा नीत मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में कर मुक्त करने का निर्णय लिया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को मध्य प्रदेश में हमने टैक्स फ्री (कर मुक्त) करने का निर्णय लिया है।’