Categories: आईटी

इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 82.53 करोड़ पर पहुंची

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 1:31 AM IST

देश में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या मार्च तिमाही में बढ़कर 82.53 करोड़ हो गई जबकि दिसंबर 2020 की तिमाही में यह 79.51 करोड़ थी। इस तरह इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या में एक तिमाही में 3.79 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
ट्राई ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि मार्च 2021 के अंत तक देश में मौजूद कुल 82 करोड़ 53 लाख इंटरनेट उपभोक्ताओं में वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या 79.93 करोड़ थी जबकि वायर्ड इंटरनेट ग्राहकों की संख्या 2.6 करोड़ थी। इनमें ब्रॉडबैंड आधारित इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 77.80 करोड़ और नैरोबैंड उपभोक्ताओं की संख्या 4.72 करोड़ थी।

ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या इस तिमाही में 4.11 फीसदी बढ़ी जो दिसंबर तिमाही में 74.74 करोड़ पर थी। लेकिन नैरोबैंड इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या में 1.18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जो दिसंबर 2021 तिमाही में 4.77 करोड़ थी। ब्रॉडबैंड का आशय 512 किलो बिट्स प्रति सेकंड के बराबर या उससे अधिक की इंटरनेट क्षमता से है जबकि नैरोबैंड में 512 किलो बिट्स प्रति सेकंड से कम क्षमता होती है। मार्च तिमाही में शहरी इलाकों में टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या 64.79 करोड़ से बढ़कर 66.37 करोड़ हो गई।

First Published : August 27, 2021 | 11:35 PM IST