Categories: आईटी

खुदी आईपीएल की पिच!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 8:15 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं।
सरकारी अड़ंगे के बाद अब कंपनी के आधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी टेलीविजन ने भी तकरार की राह पकड़ ली है। कंपनी प्रसारण अधिकार के मसले पर आईपीएल के आयोजक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को बम्बई उच्च न्यायालय में घसीट ले गई है।
कंपनी का आरोप है कि भारत में आईपीएल के प्रसारण के लिए उसके साथ हुआ करार बीसीसीआई ने बीच में ही रद्द कर दिया है। इसकी वजह से सेट मैक्स की ओर से बेचे गए 500 करोड़ रुपये के एयरटाइम का मामला भी अधर में लटक गया है।
उच्च न्यायालय में आज हुई सुनवाई के मुताबिक 14 मार्च को बोर्ड ने सोनी को फैक्स भेजकर यह करार रद्द कर दिया और 15 मार्च को वर्ल्ड स्पोट्र्स ग्रुप के साथ नया करार कर लिया।
लेकिन सोनी इस मामले में अदाल पहुंच गई और अदालत ने बोर्ड को अगले आदेश तक प्रसारण से संबंधित कोई भी नया करार करने से रोक दिया। सोनी के मुताबिक उसे इसका नोटिस पहले मिलना चाहिए था। इसके अलावा इसी साल 9 मार्च को वह प्रसारण अधिकार की पेशगी के तौर पर 90 करोड़ रुपये बोर्ड को दे चुकी है। मामले पर सुनवाई मंगलवार को होगी।
इस बीच सरकार ने भी आईपीएल के लिए सुरक्षा मुहैया कराने से हाथ खड़े कर दिए हैं। उसने आईपीएल के कार्यक्रम में एक बार फिर फेरबदल करने के लिए बोर्ड से कहा है, जिसके बाद सुरक्षा के मसले पर बात हो सकेगी।

First Published : March 17, 2009 | 1:10 PM IST