Categories: आईटी

आईआईएम-बी, एशिया के बेहतरीन बी-स्कूलों में : सर्वे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:00 AM IST

भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलुरु (आईआईएम-बी) को एक सर्वे ने एशिया प्रशांत इलाके के छठे बेहतरीन बी-स्कूल का तमगा दिया है।
क्यूएस ग्लोबल 200 बिजनेस स्कूल, 2009 : द इम्पलॉयर्स च्वाइस नामक इस सर्वे को कासक्वारेली साइमंड्स लिमिटेड को अमली जामा पहनाया है।
आईआईएम-बी  इस सर्वे में टॉप 10 में जगह पाने वाला इकलौता भारतीय बी-स्कूल है। इसके अलावा, इस सूची में ऑस्टे्रलिया, सिंगापुर, चीन और हॉन्गकॉन्ग के भी बी-स्कूल शामिल हैं।
अहम बात यह है कि आईआईएम-बी को 2007-08 में इस सर्वे में नौवां स्थान हासिल हुआ था। इस सर्वे के मुताबिक आईआईएम-बी में दाखिला लेने वाले छात्रों का औसत जीमैट स्कोर 780 है, जो इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा है।
इस सर्वे की शुरुआत 1990 के दशक के शुरुआती सालों में बी-स्कूल रैंकिंग की एक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर हुई थी। इस साल से पहले इस सर्वे को ‘ग्लोबल रिक्रूटर्स टॉप बिजनेस स्कूल्स रिसर्च’ के नाम से जाना जाता था।

First Published : April 29, 2009 | 4:55 PM IST