Categories: आईटी

हिंदी फिल्मों ने दिखाया दम, कमाई कोविड के पहले से 20 फीसदी ही कम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:52 PM IST

मनोरंजन की दुनिया में एक जुमला बेहद मशहूर है, ‘शो मस्ट गो ऑन’ और यह हिंदी फिल्म उद्योग के लिए बिल्कुल मुफीद है जो कोविड-19 महामारी के बाद से धीरे-धीरे ही सही अपनी रफ्तार पकड़ रहा है।
कारोबार विश्लेषकों और वितरकों से बातचीत के आधार पर संकलित किए गए डेटा दर्शाते हैं कि बॉलीवुड और हिंदी में डब, दक्षिण भारत तथा हॉलीवुड फिल्मों सहित हिंदी भाषा की फिल्मों ने 2022 कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1,716 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
यह कोविड से पहले के दौर यानी 2019 की पहली छमाही के 2,138 करोड़ रुपये की कमाई से महज 20 फीसदी कम है। वर्ष 2020 और 2021 की पहली छमाही की तुलना नहीं की जा सकती है क्योंकि कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण थियेटर बंद थे।
लेकिन महामारी का असर फिल्म निर्माताओं के दिमाग पर ज्यादा पड़ता दिख रहा है क्योंकि वे 2019 के मुकाबले इस साल अधिक फिल्मों पर जोर दे रहे हैं। इस साल जनवरी और जून के बीच हिंदी भाषा की 33 फिल्में रिलीज हुईं जबकि 2019 में 31 फिल्में रिलीज हुईं थीं। हालांकि अब के दौर के मुकाबले कोविड से पहले के दौर में ज्यादा फिल्में हिट हुईं थीं और इस साल की पहली छमाही की पांच फिल्मों की तुलना में आठ फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक कारोबार किया।
इस साल बड़ी हिट फिल्मों में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘दि कश्मीर फाइल्स’, ‘आरआरआर’, ‘केजीएफः चैप्टर 2’ और ‘भूल भूलैया 2’ शामिल है। वहीं 2019 में ‘कबीर सिंह’, ‘उरीः दि सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘भारत’, ‘केसरी’, ‘टोटल धमाल’ और ‘गली बॉय’ जैसी फिल्में इसमें शामिल हैं।
वर्ष 2022 में दक्षिण भारत के सितारे मसलन यश (केजीएफ 2 में अभिनय करने वाले), राम चरण, एनटी रामा राव जूनियर (आरआरआर फिल्म में मशहूर) का नाम अब घर-घर में मशहूर है क्योंकि उनकी फिल्मों ने दुनिया भर में सफलता पाई। इस वक्त बॉलीवुड और क्षेत्रीय सिनेमा के बीच का अंतर भी खत्म हो रहा है क्योंकि आलिया भट्ट, अजय देवगन और संजय दत्त जैसे अभिनेता भी इन फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं। अभिनेता कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद काफी संभावनाओं वाले अभिनेता बताए जा रहे हैं। वहीं विभिन्न उद्योगों में आलिया भट्ट फिल्म निर्माताओं की पसंद हैं। उनकी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि आरआरआर फिल्म के हिंदी संस्करण ने 265 करोड़ रुपये की कमाई की। ऑइनॉक्स लीजर के मुख्य प्रोग्रामिंग अधिकारी राजेंद्र सिंह जयाला ने कहा, ‘कैलेंडर वर्ष 2022 की दूसरी छमाही में अच्छी फिल्में रिलीज होने वाली हैं मसलन ‘शमशेरा’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ अगले तीन महीने में रिलीज होंगी।’
‘शमशेरा’ एक ऐक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर और संजय दत्त मुख्य भूमिका में होंगे और यह फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी। ‘ब्रह्मास्त्र’ एक फैंटसी फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आएंगी। यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी। एक क्राइम थ्रिलर ‘विक्रम वेधा’ में ऋतिक रोशन नजर आएंगे और यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी। ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में अभिनेता सलमान खान नजर आएंगे और यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी। मल्टीप्लेक्स चेन कार्निवल सिनेमा के उपाध्यक्ष (प्रोग्रामिंग) राहुल कदबेत का कहना है, ‘2022 की दूसरी छमाही बॉलीवुड के लिए निश्चित तौर पर मजबूत नजर आती है।’
कदबेत का कहना है, ‘वर्ष 2022 की पहली छमाही में चुनौतियां बरकरार हैं जिसमें कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर शामिल है जिससे साल का पहला महीना प्रभावित रहा। हिंदी फिल्में फरवरी के बाद से रिलीज होनी शुरू हुई। इसके अलावा हिंदी फिल्में दक्षिण की ऐेक्शन से भरपूर मनोरंजनदायक फिल्मों का सामना करने के लिए उतनी मजबूत नहीं थीं। लेकिन साल की दूसरी छमाही में अच्छी फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिससे कारोबार को और मदद मिलेगी।’
मुंबई की एक फिल्म वितरक कंपनी श्रृंगार फिल्म्स के चेयरमैन श्याम श्रॉफ का कहना है कि हाल के महीने में कई फ्लॉप फिल्मों के बाद अब कुछ उम्मीदें जगी हैं। उनका कहना है, ‘बॉलीवुड देश के बॉक्स ऑफिस पर बेहतर योगदान देने वालों में से है। हाल के वक्त में इसका खराब प्रदर्शन चिंताजनक रहा है। निश्चित तौर पर फिल्म वितरक और निर्माता इस रुझान के बदलने से राहत महसूस करेंगे।’मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने हाल ही में कहा कि इसे वित्त वर्ष 2022-23 में अच्छे रुझान की उम्मीद है।

First Published : July 2, 2022 | 1:54 AM IST