Categories: आईटी

गूगल करियर सर्टिफिकेट के लिए नामांकन शुरू

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 7:07 AM IST

साल 2025 तक करीब 50 फीसदी कर्मचारियों को नए सिरे से कुशल बनाने की जरूरत होगी क्योंकि कारोबारी तेजी से डिजिटल प्रौद्योगिकी को अपना रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए गूगल ने अपने ताजा गूगल करियर सर्टिफिकेट कार्यक्रम के लिए नामांकन शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत डेटा एनालिटिक्स, परियोजना प्रबंधन और यूजर एक्सपीरिएंस (यूएस) डिजाइन जैसे क्षेत्रों में कौशल प्रदान किया जाएगा।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और अल्फाबेट ने एक ब्लॉक में कहा है कि गूगल एक नया कार्यक्रम एसोसिएट एंड्रॉयड डेवलपर सर्टिफिकेशन की भी घोषणा कर रही है। इसके तहत लोगों को एंड्रॉयड डेवलपमेंट में प्रवेश स्तर के रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा। अमेरिका में फिलहाल इन क्षेत्रों में 13 लाख रोजगार के अवसर खुले हैं और इसमें अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
गूगल के नियोक्ता कंसोर्टियम से 130 से अधिक नियोक्ता जुड़ चुके  हैं। ये नियोक्ता इन सर्टिफिकेट कार्यक्रम के तहत लोगों को नियुक्त करने के लिए उत्सुक हैं। एक्सेंचर, वॉलमार्ट, इन्फोसिस और जाहिर तौर पर गूगल से जुडऩे वाले स्नातक अपना बायोडेटा सीधे तौर पर एंथम, वेरिजॉन, बेयर, डेलॉयट, सैप और बेटर डॉट कॉम जैसे नियोक्ताओं को भेज सकते हैं। पिचाई ने लिखा है, ‘हम देश के कुछ बड़े नियोक्ताओं को अपने कार्यबल को कुशल बनाने में मदद करने के लिए गूगल करियर सर्टिफिकेट से जुडऩे के लिए गिल्ड एजुकेशन के साथ भी साझेदारी कर रहे हैं जो 1,000 फॉच्र्यून कंपनियों के साथ काम कर रही है।’

First Published : March 12, 2021 | 11:35 PM IST