facebookmetapixel
FDI में नई छलांग की तैयारी, 2026 में टूट सकता है रिकॉर्ड!न्यू ईयर ईव पर ऑनलाइन फूड ऑर्डर पर संकट, डिलिवरी कर्मी हड़ताल परमहत्त्वपूर्ण खनिजों पर चीन का प्रभुत्व बना हुआ: WEF रिपोर्टCorona के बाद नया खतरा! Air Pollution से फेफड़े हो रहे बर्बाद, बढ़ रहा सांस का संकटअगले 2 साल में जीवन बीमा उद्योग की वृद्धि 8-11% रहने की संभावनाबैंकिंग सेक्टर में नकदी की कमी, ऋण और जमा में अंतर बढ़ापीएनबी ने दर्ज की 2,000 करोड़ की धोखाधड़ी, आरबीआई को दी जानकारीपीयूष गोयल फरवरी में कनाडा जा सकते हैं, व्यापार समझौते पर फिर होगी बातचीतसीपीएसई ने वित्त वर्ष 2025 में CSR पर 31% अधिक खर्च कियाVertis InvIT सार्वजनिक सूचीबद्ध होने पर कर रहा विचार, बढ़ती घरेलू पूंजी को साधने की तैयारी

पर्यावरण अनुकूल होते कंप्यूटर

Last Updated- December 09, 2022 | 11:27 PM IST

एक तरफ जहां पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) में बिजली की खपत कम से कम करने की कोशिश की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ उनमें अधिक दमदार चिपसेट का इस्तेमाल किया जा रहा है।


ऐसे में बाजार में मौजूद लेनोवो का थिंक सेंटर ए-62 और आसुस ई बॉक्स बिजली की सबसे कम खपत करने वाले डेस्कटॉप के रूप में कड़ी टक्कर दे रहे हैं। सबसे पहले बात करते हैं ई बॉक्स की, जिसमें खासियत है, इंटेल का ऐटम प्रोसेसर।

जब ई पीसी को पेश किया गया, उस समय यह तकनीक विकसित नहीं की जा सकी थी। ई पीसी की पेशकश के वक्त इसमें सेलेरॉन एम प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ था, जो काफी पीछे छूट चुका है ।

जबकि ई बॉक्स सोच की सभी सीमाओं को लांघते हुए कम बिजली खपत करने वाला एक बेहतरीन प्रोसेसर है। इसमें बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिलता है, जबकि बिजली की खपत काफी कम होती है।

ठीक इसी तर्क पर काम करने का दावा लेनोवो ने भी किया है। लेनोवो की मानें तो उसका ए-62 पर्यावरण के अनुकूल डेस्कटॉप है। इस डेस्कटॉप की खासियत यह है कि वह अपने पूर्ववर्ती थिंक सेंटर से लगभग 40 प्रतिशत कम बिजली का इस्तेमाल करता है। बिजली की खपत में कमी की अहम वजह इसमें नया एएमडी 15 वाट का सीपीयू है।

कीमतों में मजबूत टकराहट की वजह से ये उत्पाद और भी अधिक आकर्षक लगते हैं। आसुस ने अपने ई बॉक्स की कीमत 16,490 रुपये (कर शामिल नहीं) तय की है, जबकि थिंक सेंटर ए-62 की कीमत 18,900 रुपये से शुरू होती है। लेनोवो का थिंक सेंटर कंपनी की वेबसाइट लेनोवो डॉट कॉम के साथ-साथ कारोबारी साझेदारों के पास भी उपलब्ध है।

अगर खूबसूरती की बात की जाए तो आसुस ने लेनोवो से यहां बाजी मारी है। कंपनी ने एक काफी छोटा और पतला पीसी बनाया है, जो ऐपल के मैक मिनी से भी कुछ कदम आगे है।

ई बॉक्स में जानबूझ कर बिल्ट-इन ऑप्टिकल ड्राइव को न लगाने के साथ-साथ बिजली की कम खपत (और इसके अनुसार कम गर्मी पैदा करने वाले) करने वाला सीपीयू बॉक्स तैयार किया है, जो मैक मिनी से भी पतला 8.5 इंच # 7 इंच # 1 इंच के आकार का है।

हमेशा की तरह इस बार भी अपने काले शैसि वाला लेनोवो ए-62 शुरू करने और पीसीआई पीसीआईई एक्सपेंशन कार्ड, एक हार्ड ड्राइव या ऑप्टिक ड्राइव जैसे इन्स्टॉल कम्पोनेंट के साथ काफी आसान है। इसमें शामिल 250 जीबी की हार्ड ड्राइव किसी भी बिजनेस पीसी के लिए काफी है।

अगर आप चाहें तो इसमें 8 में से किसी एक यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल करते हुए बाहरी ड्राइव का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्वैड कोर प्रोसेसर के अलावा ये सभी कम्पोनेंट एक दमदार बिजनेस कंप्यूटर के लिए बहुत हैं।

इसमें कहीं से भी ऑपरेट की जाने वालर रिमोट कंट्रोल प्रणाली डैश 1.1 और कंप्यूटर की आपातकालीन गड़बड़ियों को ठीक करने के लिए एक्सप्रेस रिपेयर सॉफ्टवेयर भी शामिल है।

ई बॉक्स में 1 जीबी डीडीआर 2 मेमोरी और एक 80 जीबी 1.5 जीबी प्रति सेकंड साटा हार्ड ड्राइव दी गई है। दूसरे डेस्कटॉप के मुकाबले इसमें वाई-फाई का 802.11एन के साथ एसडीएचसी मेमोरी कार्ड स्लॉट ‘एथरनेट’ और चार यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

आपको इसमें सिर्फ बेतार कीबोर्ड डॉन्गल को पीछे की तरफ प्लग करना है। अब आपको एक स्मार्ट, लेकिन छोटे मीडिया सेंटर को तैयार करने के लिए डीवीआई या एचडीएमआई अडैप्टर की मदद से पीसी को स्क्रीन के साथ जोड़ना है।

हर तरह से सिस्टम बेतर प्रदर्शन करते हैं, बशर्ते उसकी सीमाओं के परे उसे न धकेलें। अधिक क्वॉलिटी की वीडियो फाइलों को चलाते समय मशीन का इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स कार्ड में परेशानी हो सकती है।

First Published - January 29, 2009 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट