Categories: आईटी

…और ब्लैकबेरी मोबाइल पर फील गुड कॉल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 12:01 AM IST

देश के चार लाख ब्लैकबेरी सेवा के ग्राहक अब राहत की सांस ले सकते हैं।संचार मंत्री ए.राजा ने शुक्रवार को कहा कि ब्लैकबेरी को लेकर सुरक्षा से संबंधित विवाद को एक या दो सप्ताह में सुलझा लिया जाएगा।


नई दिल्ली में 3-जी सेवाओं पर आयोजित एक कांफ्रेंस में बोलते हुए राजा से जब ब्लैकबेरी सेवा के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ब्लैकबेरी से जुड़े विभिन्न मुद्दों को 1-2 सप्ताह में सुलझा लिया जाएगा।


इस मुद्दे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार संस्था पहले ही बातचीत कर रही है। सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मसलों पर बातचीत हुई है, सुरक्षा एजेंसियों के संतुष्ट होने के बाद सारी समस्याएं हल हो जाएंगी।’ पिछले कुछ सप्ताह से कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन के साथ कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं, जो ब्लैकबेरी सेवा प्रदान करती है।


आला अधिकारी सुरक्षा से जुड़े मसले का हल निकालने के लिए जुटे हुए हैं। ब्लैकबेरी सेवा उस समय प्रकाश में आई जब इस बात पर आपत्तियां उठीं कि सुरक्षा एजेंसियां इसके डेटा का मानीटरिंग नहीं कर सकतीं। इसका सर्वर विदेश में होता है और नियमों के उल्लंघन से सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

First Published : April 26, 2008 | 12:17 AM IST