Categories: आईटी

एयरटेल के ग्राहक आधार में सुधार, वोडा आइडिया में गिरावट जारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 1:38 AM IST

रिलायंस जियो ने जून में 55 लाख ग्राहक जोड़े जबकि भारती एयरटेल को 38 लाख ग्राहकों का फायदा हुआ। इससे पिछले महीने में एयरटेल ने हालांकि 46 लाख ग्राहक गंवाए थे। इस बीच, वोडाफोन आइडिया के ग्राहक आधार में गिरावट जारी रही और उसने 43 लाख ग्राहक और गंवा दिए। यह जानकारी दूरसंचार नियामक ट्राई की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों से मिली। भारत में दूरसंचार ग्राहकों का कुल आधार मई के आखिर में 119.85 करोड़ था, जो जून मेंं बढ़कर 120.025 करोड़ हो गया यानी मासिक आधार पर उसमें 0.34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
शहरी इलाकों में फोन सबस्क्रिशन 0.74 फीसदी बढ़कर जून में 66.61 करोड़ हो गया जबकि ग्रामीण इलाके में यह 0.16 फीसदी घटकर 53.64 करोड़ रहा। भारत में फोन का घनत्व 87.84 फीसदी से बढ़कर जून में 88.07 फीसदी पर पहुंच गया और शहरी घनत्व 140.04 फीसदी से बढ़कर 140.86 फीसदी पर पहुंच गया जबकि ग्रामीण इलाके में यह 60.22 फीसदी से घटकर 60.10 फीसदी रह गया।

जून में शहरी व ग्रामीण ग्राहकों की हिस्सेदारी क्रमश: 55.39 फीसदी व 44.61 फीसदी रही। जून में प्राइवेट कंपनियों के पास 89.95 फीसदी बाजार हिस्सेदारी थी जबकि बीएसएनएल व एमटीएनएल के पास 10.05 फीसदी बाजार हिस्सेदारी। जून में 1.227 करोड़ लोगों ने नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए आवेदन किया। संचयी एनएनपी संख्या जून में बढ़कर 60.58 करोड़ हो गई।

First Published : August 24, 2021 | 1:29 AM IST