Categories: आईटी

कागज से मिली मुक्ति आई एक नई युक्ति

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:43 PM IST


भारतीय वायुसेना अपने वस्तु सूची प्रबंधन तंत्र को कागज रहित बनाकर हाईटेक बनाने जा रही है। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने आज एक नई इक्विपमेंट एकाउंटिंग ऑनलाइन सिस्टम

(ईक्यूयूओएलएस) का शुभारंभ किया।


भारतीय वायुसेना के अंतर्गत एयरक्राफ्टों का जखीरा

, रडार और इस तरह के बहुत सारे उपकरण आते हैं। इसलिए इन मालों की सूची और स्टोर के विवरण के लिए एक आईटी आधारित प्रबंधन प्रणाली की जरुरत पड़ती है। भारतीय वायुसेना ने टाटा कंसलटेंसी की मदद से इन सामग्रियों के प्रबंधन के लिए एक नए तंत्र ईजाद किए हैं,जिसका नाम ईक्यूयूओएलएस है। इस तंत्र के प्रयोग से पहले वाउचर्स, मैनुअल स्टॉक रिकॉर्ड कार्ड आदि की गणना करने के लिए एक मुश्किल कागजी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था।

यह तंत्र पारदर्शी

,सटीक और अपेक्षाकृत तेज गति से काम करने वाला होगा और इससे ऑडिटिंग और भविष्य की आपूर्ति के प्रस्ताव की ऑनलाइन सुविधा भी हो जाएगी। पहला चरण पायलट साइट और दूसरा चरण सेंस साइट के नाम से जाना जाएगा। इस तंत्र के तहत 1 करोड 75 लाख आंकड़ों क ो हस्तांतरित कर दिया जाएगा।
First Published : March 19, 2008 | 12:42 AM IST