facebookmetapixel
₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्ताव

अर्थव्यवस्था में 5जी का होगा 450 अरब डॉलर का योगदान : मोदी

Last Updated- December 11, 2022 | 6:55 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी सेवा की तेजी से शुरुआत करने के लिए सरकार और उद्योग के बीच सहयोगात्मक प्रयासों का आज आह्वान किया, क्योंकि अगले डेढ़ दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था में इसका 450 अरब डॉलर का योगदान होगा।
मोदी ने कहा ‘5जी शासन में, जीवन की सुगमता में और कारोबार सुगमता में सकारात्मक बदलाव लाएगी। इससे खेती, स्वास्थ्य, शिक्षा, अवसंरचना और लॉजिस्टक जैसे हर क्षेत्र में विकास को बढ़ावा मिलेगा। अगले डेढ़ दशक में 5जी तकनीक आर्थिक विकास और रोजगार सृजन के जरिये 450 अरब डॉलर का योगदान करेगी।’
उन्होंने कहा कि देश को इस दशक के अंत तक 6जी सेवा की शुरुआत के लिए तैयार रहना चाहिए और इसे लागू करने के लिए एक कार्यबल का गठन किया गया है। मोदी भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। मोदी ने कहा कि जहां 2जी का युग भ्रष्ट्राचार और नीतिगत पंगुता वाला था, वहीं अब भारत तेजी से 3जी से 4जी और अब 5जी और 6जी की दिशा में बढ़ गया है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकार चुनौतियों का प्रभावी ढंग से जवाब देते हुए निवेशकों का विश्वास जीतने में कामयाब रही है और इसके परिणामस्वरूप दूरसंचार क्षेत्र में विदेशी निवेश में इजाफा हुआ है।
उन्होंने कहा कि आज भारत देश में प्रत्येक गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले भारत में 100 ग्राम पंचायतों को भी ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी प्रदान नहीं की गई थी। मोदी ने कहा कि आज हमने लगभग 1,75,000 ग्राम पंचायतों तक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंच करवा दी है। इसकी वजह से सैकड़ों सरकारी सेवाएं गांवों तक पहुंच रही हैं।
उन्होंने ट्राई से भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने का भी आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज विनियमन केवल एक क्षेत्र की सीमाओं तक ही सीमित नहीं है। प्रौद्योगिकी विभिन्न क्षेत्रों को आपस में जोड़ रही है। इसलिए आज हर कोई सहयोगात्मक विनियमन की जरूरत महसूस कर रहा है।

First Published - May 18, 2022 | 12:50 AM IST

संबंधित पोस्ट