कॉरपोरेट पर भी छाई महंगाई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 12:41 AM IST

प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने सोमवार को वित्त वर्ष 2007-08 की अंतिम तिमाही के नतीजे जारी किए, जिस पर महंगाई का असर साफ देखा जा सकता है।


दरअसल, कंपनी को अंतिम तिमाही में नुकसान झेलना पड़ा है। इसकी वजह कच्चे माल की कीमतों में आई तेजी को माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, महंगाई की वजह से कंपनी के उत्पादों की लागत काफी बढ़ गई है, जिसका असर कंपनी के मुनाफे पर पड़ना लाजिमी था।


कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च 2008 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने 380.95 करोड़ रुपये का लाभ कमाया, जो कि वित्त वर्ष 2006-07 की समान अवधि के मुकाबले 3 प्रतिशत कम है। बीएसई को दी गई जानकारी के अनुसार पूर्व वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द लाभ 392.89 करोड़ रुपये रहा था।


यानी कंपनी को करीब 12 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि वित्त वर्ष 2007-08 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले बढ़ी है। कंपनी की कुल आय 3,793.94 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2006-07 में कंपनी की आय 3184.32 करोड़ रुपये थी।


 2007-08 की चौथी तिमाही
आय – 3,793.94 करोड़ रुपये
मुनाफा – 380.95 करोड़ रुपये


2006-07  की चौथी तिमाही
आय – 3184.32 करोड़ रुपये
मुनाफा – 392.89 करोड़ रुपये

First Published : April 29, 2008 | 12:22 AM IST