उद्योग

PVR-Inox ने बॉक्स ऑफिस पर कर डाली ब्लॉकबस्टर वापसी

बॉक्स ऑफिस पर ओपेनहाइमर, बार्बी, मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन, गदर 2, ओएमजी 2 और जेलर जैसी फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया

Published by
लविशा दाराद   
Last Updated- September 03, 2023 | 9:54 PM IST

हाल के दिनों में एक से बढ़कर ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिलीज होने से पीवीआर-आईनॉक्स ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। शेयर बाजार में मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर के शेयर पिछले एक महीने के दौरान 16 फीसदी चढ़ गए हैं जबकि एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में 1.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

गदर 2, जेलर और ओएमजी 2 जैसी फिल्मों के मजबूत बॉक्स ऑफिस संग्रह (वैश्विक बॉक्स ऑफिस संग्रह करीब 1,370 करोड़ रुपये रहा) के कारण अब विश्लेषक भी हाल के दिनों में शेयर को लेकर आशान्वित हो गए हैं।

निकट अवधि में स्टॉक की किस्मत के बारे में आशावादी हो गए हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में रिटेल रिसर्च के प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2023-24 (वित्त वर्ष 2024) की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर तिमाही में एक मजबूत शुरुआत देखी गई। इसमें बॉक्स ऑफिस पर ओपेनहाइमर, बार्बी, मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन, गदर 2, ओएमजी 2 और जेलर जैसी फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस साल अभी और अच्छी फिल्में आएंगी। इससे उम्मीद जताई जा रही है पीवीआर-आईनॉक्स टिकटों की बिक्री से फायदा में रहेगा क्योंकि अब दर्शक सिनेमाघरों का रुख फिर से करने लगे हैं।’

सैमको सिक्योरिटीज (SAMCO Securities) के शोध विश्लेषक सिद्धेश मेहता ने स्टॉक पर तेजी का रुख दोहराया है और कहा है कि फुटफॉल में पुनरुत्थान, औसत टिकट मूल्य में वृद्धि, विलय तालमेल और दूसरी तिमाही में सकारात्मक परिदृश्य पीवीआर-आईनॉक्स के लिए अच्छा संकेत है।

First Published : September 3, 2023 | 9:54 PM IST