नए नेतृत्व में नए सफर पर निकलेगी इंडिगो

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:53 PM IST

 इंडिगो के नए मुख्य कार्याधिकारी पीटर एल्बर्स ने मंगलवार को पद संभालने के बाद इस विमानन कंपनी के कर्मचारियों को लिखा कि आगामी वर्ष आपके पेशेवर जीवन के सबसे रोमांचक होंगे। एल्बर्स को केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस में तीन दशक का अनुभव प्राप्त है। इंडिगो में वह रणजय दत्ता की जगह लेंगे।
एल्बर्स ने कहा, ‘इंडिगो ने अपनी बातों को महज तीन शब्दों- टुआर्ड्स न्यू हाइट्स- में समाहित किया है लेकिन अब मुझे इसमें तीन और शब्द- एक्रॉस न्यू फ्रंटियर्स- को जोड़ने दें। उस दृष्टि को ध्यान में रखते हुए आपको आश्वस्त होना चाहिए कि आने वाले वर्ष आपके पेशेवर जीवन के सबसे रोमांचक वर्ष होंगे।’ 
एल्वर्स ने लिखा, ‘इंडिगो के कर्मियों और नेतृत्व ने शुरुआत से साथ मिलकर जो मानक तैयार किए हैं वे वास्तव में उल्लेखनीय हैं। मैं आपके साथ इंडिगो के इस अतुल्य सफर को अगले चरण में ले जाने के लिए उत्सुक हूं।’
विमानन क्षेत्र के विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि एल्बर्स के नेतृत्व में इंडिगो लोगों पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगी। उनका मानना है कि विमानन कंपनी के लिए लागत नियंत्रण और अंतर्राष्ट्रीय विस्तार अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्र होंगे।
विमानन सलाहकार फर्म सीएपीए के सीईओ (दक्षिण एशिया) कपिल कौल ने कहा, ‘हमारा मानना है कि पीटर एल्बर्स की नियुक्ति से इंडिगो नए दौर की शुरुआत करेगी। हम एक मजबूत, एकीकृत और एकजुट संगठन बनाने पर ध्यान देने की उम्मीद करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वह लोगों द्वारा संचालित नेतृत्व को सभी स्तरों पर लाएंगे और डिजिटलीकरण को आगे बढ़ाएंगे।’ उन्होंने कहा कि डिजिटलीकरण राजस्व बढ़ाने, लागत घटाने और ग्राहकों एवं कर्मचारियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए काफी महत्त्वपूर्ण है।
घरेलू बाजार में इंडिगो की मौजूदा बाजार हिस्सेदारी में आधे से अधिक है। वह अपने 276 विमान और 1,500 से अधिक दैनिक उड़ानों के साथ यह दुनिया की सबसे बड़ी विमानन कंपनियों में शामिल है। मार्च तक इंडिगो के कर्मचारियों की संख्या 26,000 से अधिक थी।
एल्बर्स ने 1992 में केएलएम में विमान लोडिंग मैनेजर के तौर परन अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें 2014 में मुख्य कार्याधिकारी बनाया गया। उन्हें केएलएम को वित्तीय तौरपर मजबूत एवं नवोन्मेषी विमानन कंपनी के तौर पर स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है। जून में उनकी बिदाई समारोह में डच किंग ने उनकी क्षमता एवं निर्णायकता के लिए उन्हें ‘कमांडर इन द ऑर्डर ऑफ ऑरेंज-नसाऊ’ की उपाधि दी थी।

First Published : September 6, 2022 | 10:02 PM IST