विमानन कंपनी इंडिगो ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल को दिल्ली उच्च न्यायालय में घसीटा है। विमानन कंपनी ने आरोप लगाया है कि महिंद्रा की अगले साल फरवरी में आने वाली इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा बीई 6ई में उसके ट्रेडमार्क 6ई का उल्लंघन किया गया है।
देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी ने अदालत को यह भी बताया कि महिंद्रा इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सोमवार की शाम उसके पास पहुंची थी। मामला मंगलवार को न्यायमूर्ति अमित बंसल के सामने आया मगर उन्होंने मामले की सुनवाई करने से खुद को अलग कर लिया। अब मामले की अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होने की उम्मीद है।
विवाद ने तब तूल पकड़ा जब पिछले महीने 25 नवंबर को ट्रेडमार्क रजिस्ट्रार ने महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘बीई 6ई’ के लिए ट्रेडमार्क पंजीकरण का आवेदन स्वीकार कर लिया। उल्लेखनीय है कि ट्रेडमार्क कानूनों के तहत, ट्रेडमार्क के कुल 45 वर्ग हैं, जिनमें 1-34 वर्ग उत्पादों के हैं और 35-45 वर्ग सेवाओं के हैं।
दरअसल इंडिगो एयरलाइन के डिजाइनर कोड में ‘6ई’ का इस्तेमाल होता आ रहा है और उसके पास इसका ट्रेडमार्क मौजूद है। विमानन उद्योग में कॉल साइन अक्षरों और संख्याओं का एक समूह है जिसका उपयोग हवाई-भूमि संचार में एक विमान की पहचान करने के लिए किया जाता है। इस मामले वह 6ई है।
घरेलू वाहन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘हमने सद्भावना के उल्लंघन से जुड़ी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड की चिंताओं को ध्यान में रखा है और हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं था। हम सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने के लिए उनके साथ चर्चा कर रहे हैं।’
हालांकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने कहा कि उसका ट्रेडमार्क ‘बीई 6ई’ इंडिगो के ‘6ई’ से अलग है जिससे ग्राहकों के मन में किसी भी तरह के भ्रम की स्थिति नहीं रहती है। हालांकि महिंद्रा ने दावा किया कि उसने अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘बीई 6ई’ के लिए ट्रेडमार्क पंजीकरण का आवेदन किया है जो कि इंडिगो के 6ई से मौलिक रूप से अलग है जिससे भ्रम की कोई भी संभावना नहीं रहती है।
इस मामले में इंडिगो की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि विमानन कंपनी अपने ट्रेडमार्क और ब्रांड पहचान को सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को प्रतिबद्ध है।
इंडिगो ने कहा, ‘6ई कोड पिछले 18 वर्षों से इंडिगो की पहचान का अभिन्न अंग है और यह एक पंजीकृत ट्रेडमार्क है, जिसकी वैश्विक स्तर पर मजबूत मान्यता है। इस कोड का किसी भी रूप में अनधिकृत इस्तेमाल इंडिगो के अधिकारों का उल्लंघन करता है।’