इंडिया सीमेंट्स का कर पूर्व लाभ जून 2020 को समाप्त तिमाही में 75 फीसदी घटकर 26.06 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 105.35 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय भी 1,472 करोड़ रुपये से घटकर 760.32 करोड़ रुपये रह गई।
इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा कि महामारी की मौजूदा स्थिति और विनिर्माण उद्योग की हलिया स्थिति को देखते हुए कंपनी का प्रदर्शन अच्छा माना जा सकता है।
इस तिमाही के दौरान एबिटा 1,013 रुपये और मार्जिन 20 फीसदी रहा, जो पिछले कई सालों में सबसे ज्यादा था। जून तिमाही के दौरान नेट प्लांट रियलाइजेशन (एनपीआर) 4,235 रुपये रहा जो एक साल पहले समान अवधि में 3,654 रुपये थे। कंपनी की कैश ऐंड कैरी पॉलिसी के साथ कीमतों ने कंपनी की लाभप्रदता एवं तरलता में सुधार किया है।
उन्होंने कहा, ‘बिक्री कीमतों में सुधार एवं वितरण लागत पर नियंत्रण के साथ अप्रैल-जून तिमाही में संयंत्र की क्षमता में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अकेले कुल मात्रा में गिरावट से 16 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।’ हालांकि क्षमता में सुधार तथा समग्र व्यय में कमी के चलते एबिडटा पिछले वर्ष के 245 करोड़ रुपये की तुलना में इस तिमाही 159 करोड़ रुपये रहा।
श्रीनिवासन बताते हैं कि कंपनी ने परिचालन मानकों में सुधार के साथ-साथ अनुबंध पर रखे गए श्रमिकों के खर्च तथा प्रशासनिक लागत में कटौती जैसे कदम उठाकर महामारी की स्थिति में कारबार संतुलन को लेकर कई जरूरी कदम उठाए।