कोवैक्सीन के लिए कच्चा माल बनाएगी आईआईएल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 1:53 AM IST

इंडियन इम्यूनोलॉजिकल (आईआईएल) एक महीने के दौरान कोविड-19 टीका कोवैक्सीन की 30 से 40 लाख खुराक बनाने के लिए कच्चे माल तैयार करेगी। कंपनी दिसंबर अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 1 करोड़ खुराक के लायक कच्चे माल तैयार करेगी।
आईआईएल और भारत बायोटेक इंटरनैशनल (बीबीआईएल) ने अप्रैल में चार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। आईआईएल ने हैदराबाद में अपने विनिर्माण संयंत्र को नए सिरे से तैयार किया है और आवश्यक कच्चे माल एवं उपकरणों की खरीदारी की है। आईआईएल ने दावा किया है कि यह सब काफी तेजी से किया गया और जुलाई में उत्पादन शुरू कर दिया गया। 

आईआईएल के विनिर्माण संयंत्र में उत्पादित बैच का परीक्षण बीबीआईएल में किया जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि प्रतिफल उम्मीद से कहीं बेहतर है। आईआईएल के एमडी के आनंद कुमार ने कोवैक्सीन के लिए कच्चे माल की पहली खेप 13 अगस्त 2021 को भारत बायोटेक के सीएमडी कृष्णा एल्ला को सौंप दिया। कुमार ने कहा कि उन्हें नीति आयोग, बीआईआरएसी, डीबीटी, मिशन कोविड सुरक्षा टीम, केंद्र और राज्य औषधि नियंत्रण प्राधिकरणों से मदद मिली।

First Published : August 13, 2021 | 11:39 PM IST