देश में कार विनिर्माण करने वाली दूसरी विशालतम कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की नवंबर के दौरान उसकी घरेलू यात्री कारों की बिक्री 23.24 फीसदी घटकर 14,605 इकाई हो गई।
कंपनी ने बताया कि पिछले वर्ष की समान अवधि में उसने 19,052 कारों की बिक्री की थी। कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंपनी की समीक्षाधीन अवधि में निर्यात को शामिल करते हुए बिक्री 48.89 फीसदी बढ़कर 43,105 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 28,950 थी।
कंपनी ने बताया कि नवंबर में उसका निर्यात लगभग तीन गुना होकर 28,500 इकाई हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 9,898 इकाई पर था।
