कंपनियां

एचपी-एनविडिया की साझेदारी: AI के लिए मिलेगा सुपर कंप्यूटिंग समाधान

इस समाधान में सॉफ्टवेयर सुइट होगा, जो मॉडल्स को प्रशिक्षित करने और AI ऐप्लिकेशन डेवलप करने में ग्राहकों को सक्षम बनाएगा।

Published by
आशुतोष मिश्र   
Last Updated- November 15, 2023 | 11:01 PM IST

ह्यू​लिट पैकर्ड एंटरप्राइजेज (एचपीई) ने बुधवार को AI ट्रेनिंग के लिए सुपरकंप्यूटिंग समाधान एनविडिया संग साझेदारी में मुहैया कराने की घोषणा की। जेनAI यानी जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलिजेंस बड़े एंटरप्राइजेज, शोध संस्थानों और सरकारी संस्थानों के लिए डिजायन किए जाएंगे ताकि प्राइवेट डेटा सेट्स का इस्तेमाल करते हुए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस मॉडल्स की ट्रेनिंग व ट्यूनिंग में तेजी आ सके।

इस समाधान में सॉफ्टवेयर सुइट होगा, जो मॉडल्स को प्रशिक्षित करने और AI ऐप्लिकेशन डेवलप करने में ग्राहकों को सक्षम बनाएगा। इसके बाद लिक्विड कूल्ड सुपरकंप्यूटर, एक्सीलरेटेड कंप्यूट, नेटवर्किंग, स्टोरेज और सर्विसेज भी इस पैकेज का हिस्सा होंगे।

एचपी एंटरप्राइजेज के कार्यकारी उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक (AI ऐंड लैब्स) जस्टिन होटार्ड ने कहा, दुनिया की अग्रणी कंपनियां व रिसर्च सेंटर नवोन्मेष व शोध में बेहतरी के लिए AI मॉडल्स की ट्रेनिंग व ट्यूनिंग में जुटी हुई हैं, लेकिन प्रभावी तौर पर ऐसा करने के लिए उन्हें मकसद आधारित समाधान की दरकार होती है।

उन्होंने कहा, जेनरेटिव AI को सहारा देने के लिए संगठनों को लिवरेज समाधान की दरकार होती है, जो टिकाऊ हों और AI मॉडल की ट्रेनिंग को समर्थन देने के लिए सुपरकंप्यूटर का डेडिकेटेड परफॉर्मेंस व स्केल दे सके। जेनरेटिव AI के लिए यह सुपरकंप्यूटिंग समाधान अगले महीने से एचपीई के जरिये 30 से ज्यादा देशों में उपलब्ध होंगे।

First Published : November 15, 2023 | 11:01 PM IST