कंपनियां

अगले साल तक Honda लाएगा अपना पहला Electric Scooter

Published by
दीपक पटेल
Last Updated- January 24, 2023 | 9:47 AM IST

देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) के मुख्य कार्या​धिकारी एवं प्रबंध निदेशक अत्सुशी ओगाता ने सोमवार को कहा कि कंपनी अपना पहला इले​क्ट्रक वाहन (ईवी) अगले साल मार्च तक भारत में पेश करने की योजना बना रही है।

ऐ​क्टिवा होंडा स्मार्ट की को पेश करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरन उन्होंने कहा कि इसके अलावा, कंपनी 100सीसी इंजन बाइक की पेशकश के साथ जल्द ही लो-एंड मोटरसाइकल बाजार में प्रवेश करेगी।

ओगाता ने कहा कि पहला ईवी इले​क्ट्रक स्कूटर होगा, जिसमें फिक्स्ड बैटरी लगी होगी और दूसरे मॉडल में दो स्वैपिंग बैटरियां होंगी। उन्होंने कहा, ‘कंपनी पहले मॉडल पर करीब 6 महीने पहले काम शुरू कर चुकी है। इसकी टॉप स्पीड करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटा होगा।’

ओला, हीरो इले​क्ट्रक, ओकीनावा और एथर जैसी नई कंपनियां इले​क्ट्रक दोपहिया बाजार में करीब 60 प्रतिशत भागीदारी के साथ शीर्ष चार ईवी निर्माता हैं।

ऐसे समय में जब प्रख्यात दोपहिया निर्माता कंपनियों बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटर्स ने अपने स्वयं के इले​क्ट्रक स्कूटर पेश किए हैं, ओगाता का कहना है कि एचएमएसआई अपने ईवी तैयार करने और पेश करने में देर नहीं कर रही है।

First Published : January 24, 2023 | 9:47 AM IST