कंपनियां

Hindalco Q4 Results: मार्च तिमाही में 37 फीसदी घटा नेट प्रॉफिट, हुआ 2,411 करोड़ रुपये का मुनाफा

Published by
भाषा   
Last Updated- May 24, 2023 | 4:05 PM IST

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Hindalco Industries Ltd) का 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ (net profit) सालाना आधार पर 37 फीसदी घटकर 2,411 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

कंपनी का 2021-22 की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 3,860 करोड़ रुपये रहा था।

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी 56,209 करोड़ रुपये, जबकि खर्च 53,372 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में क्रमश: 56,057 करोड़ रुपये और 51,026 करोड़ रुपये था।

Also read: Go First की तैयारियों की समीक्षा के बाद उड़ान की अनुमति देगा DGCA

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज राजस्व के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमिनियम कंपनी है। यह देश की आधे से ज्यादा तांबा जरूरतों को पूरा करती है।

First Published : May 24, 2023 | 4:05 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)