सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी, पावर ट्रेडिंग कार्पोरेशन (पीटीसी) की इकाई पीटीसी इंडिया फाइनैंशियल सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2008-09 में बिजली परियोजनाओं के लिए 721 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
कंपनी ने कहा है कि, ‘पीएफएसएल ने समीक्षाधीन वित्त वर्ष में बिजली परियोजनाओं के लिए 721 करोड़ रुपये मंजूर किए।’ पीटीसी इंडिया फाइनैंशियल ने इक्विटी और कर्जों के जरिए 15 पारंपरिक और अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए मदद की है।
कंपनी ने 2007-08 में कामकाम शुरू किया था और 31 मार्च तक 20 परियोजनाओं के लिए 876 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी है।
