हाइनकेन की किसी से दुश्मनी नहीं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 12:04 AM IST

शराब बनाने वाली नीदरलैंड की कंपनी हाइनकेन ने विजय माल्या की कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज (यूबी) के साथ किसी तरह के मतभेद की बात को खारिज करते हुए कहा है कि कंपनी भारत में किसी दूसरी कंपनी के साथ मुकाबला नहीं कर रही है।


हाइनकेन की तरफ से यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब कंपनी ने हाल ही में स्कॉटिश ऐंड न्यूकैसल से यूनाइटेड ब्रेवरीज के 37.49 फीसदी शेयर खरीदे हैं। यूबी का 14 करोड़ केसों की सालाना खपत वाले भारतीय शराब बाजार के 40 फीसदी हिस्से पर कब्जा है।


इस साल की शुरुआत में ही हाइनकेन और डेनमार्क की दिग्गज शराब निर्माता कंपनी कार्ल्सबर्ग ने मिलकर 61,500 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि देकर ब्रिटिश कंपनी स्कॉटिश ऐंड न्यूकैसल (एस ऐंड एन) का अधिग्रहण किया था। इस समझौते के तहत हाइनकेन एस ऐंड एन के ब्रिटेन में कारोबार के साथ ही बेल्जियम, पुर्तगाल, आयरलैंड, अमेरिका और भारत में भी कंपनी के कारोबार को देखेगी।


यूबी के सूत्रों के अनुसार अभी हाइनकेन को 28 अप्रैल तक यूरोप के कुछ और देशों में कंपनी के परिचालन कार्य देखने की अनुमति मिल सकती है। इसके बाद ही कंपनी भारतीय बाजार के लिए अपनी योजना बनाएगी।हाइनकेन का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि माल्या ने कहा था कि अगर हाइनकेन यहां दूसरे नाम से शराब बेचेगी तो यूबी अपने शेयर उससे वापस खरीद लेगी।

First Published : April 28, 2008 | 3:23 PM IST