facebookmetapixel
Market Outlook: अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद और महंगाई डेटा से तय होगी शेयर बाजार की चालअब ChatGPT से कर सकेंगे शॉपिंग, UPI पेमेंट भी होगा तुरंत; जानें इस नए खास फीचर के बारे मेंDiwali Shopping: त्योहारों की खरीदारी? SBI के ये कार्ड देंगे बचत, कैशबैक और रिवॉर्ड्स; जानें डीटेल्सPakistan-Afghanistan War: पाक-अफगान सीमा पर फायरिंग से तनाव बढ़ा, कई चौकियां तबाहTata Capital IPO vs LG IPO: अगले हफ्ते होगी साल के दो सबसे बड़े IPO की लिस्टिंग, क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे टाटा और एलजी?60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछला

HCL टेक का शुद्ध लाभ 20 फीसदी बढ़ा

HCL टेक ने FY25 के लिए 3-5% राजस्व अनुमान बनाए रखा, Q1 शुद्ध लाभ 20.4% बढ़कर 4,257 करोड़ रुपये

Last Updated- July 12, 2024 | 10:37 PM IST
HCL Tech Q3 results: Net profit of the third largest software company increased by 5.5%, shareholders will get a dividend of Rs 25 तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.5% बढ़ा, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 25 रुपये का डिविडेंड

भारत की तीसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी एचसीएल टेक ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपना राजस्व अनुमान 3 से 5 फीसदी पर बरकरार रखा है। नोएडा मुख्यालय वाली दिग्गज आईटी सेवा कंपनी का वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 4,257 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुकाबले 20.4 फीसदी और तिमाही आधार पर 6.8 फीसदी का इजाफा है।

तिमाही के दौरान राजस्व एक साल पहले के मुकाबले 6.7 फीसदी बढ़कर 28,057 करोड़ रुपये रहा जबकि तिमाही आधार पर राजस्व में 1.6 फीसदी की वृद्धि हुई। एचसीएल टेक का पहली तिमाही में प्रदर्शन ब्लूमबर्ग के अनुमानों के मुकाबले थोड़ा बेहतर रहा है। ब्लूमबर्ग ने कंपनी का राजस्व 28,024 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 3,845 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।

पहली तिमाही में कंपनी का कुल सौदा मूल्य (टीसीवी) 1.96 अरब डॉलर रहा है। मगर बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के मुकाबले टीसीवी में 14 फीसदी की गिरावट आई है। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में टीसीवी 2.29 अरब डॉलर था।

एचसीएल टेक के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक सी विजयकुमार ने कहा, ‘हम स्थिर मुद्रा के आधार पर 5.6 फीसदी की सालाना राजस्व वृद्धि के साथ उद्योग में एक और तिमाही में अग्रणी प्रदर्शन करते हुए खुश हैं। पहली तिमाही का राजस्व और एबिट प्रदर्शन हमारी उम्मीदों से थोड़ा बेहतर था। हमने नए कारोबारी सौदों में 2 अरब डॉलर टीसीवी हासिल किया है।

हमें आगामी तिमाहियों में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, जिससे साल के लिए हम राजस्व अनुमानों को पूरा करनी की अच्छी स्थिति में होंगे क्योंकि ग्राहक जेन एआई और अन्य नई प्रौद्योगिकियों पर खर्च बरकरार रखे हुए हैं।’ भौगोलिक नजरिये से कंपनी की वृद्धि को उत्तरी अमेरिका और यूरोप से दम मिलना जारी है।

अपने कुछ बड़े प्रतिस्पर्धियों के विपरीत, जिन्होंने अमेरिका में वृद्धि में गिरावट देखी है, एचसीएल टेक की वृद्धि एक साल पहले के मुकाबले 8 फीसदी बढ़ी है। यूरोप में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है मगर दुनिया के अन्य हिस्सों में 3.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

एचसीएल टेक की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ने कहा, ‘भविष्य के लिए तैयार हमारे पोर्टफोलियो के साथ हम जेनएआई के उभरते अवसरों का लाभ उठाने की तैयारी में हैं। हम लगातार और जिम्मेदारी के साथ कारोबार के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि हम अपने ग्राहकों की प्रगति को बढ़ावा देना जारी रखते हैं।’

वर्टिकल के लिहाज से कंपनी को मजबूती देने में दूरसंचार, मीडिया, प्रकाशन और मनोरंजन 69.2 फीसदी थे। उसके बाद 9.7 फीसदी के साथ खुदरा और सीपीजी का स्थान है। बड़े प्रतिस्पर्धियों के विपरीत एचसीएल टेक में कर्मचारियों की संख्या में गिरावट आई है। पहली तिमाही में कंपनी के 8 हजार कर्मचारी कम हो गए।

First Published - July 12, 2024 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट