सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज लिमिटेड के एक गैर कार्यकारी और स्वतंत्र निदेशक मंगलम श्रीनिवासन ने इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा 25 दिसंबर से प्रभावी भी हो गया है।
देश की चौथी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी ने आज इस बात की पुष्टि की। मंगलम 1991 से ही इस कंपनी के बोर्ड में शामिल थे।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से सत्यम में चल रहे विवाद की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मंगलम ने इस्तीफा दिया है।
जबकि कुछ लोग उनके इस्तीफे को कंपनी के अध्यक्ष बी रामालिंगा राजू पर दवाब बनाने के कदम के तौर पर देख रहे हैं ताकि उनके इस्तीफे के बाद राजू भी इसी तरह का कोई कदम उठाएं।
