कंपनियां

Defence PSU: Q1 में HAL का मुनाफा 4% घटकर ₹1,384 करोड़ रहा, पर EBITDA उछलकर ₹1,200 करोड़ के पार

हालांकि, इस दौरान कंपनी की ऑपरेशनल आय में 11% की बढ़ोतरी देखी गई, जो पिछले साल के 4,348 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,819 करोड़ रुपये हो गई।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- August 12, 2025 | 5:21 PM IST

फाइटर जेट और रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनी सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4% घटकर 1,384 करोड़ रुपये रहा। बीते साल की समान तिमाही में कंपनी ने 1,437 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, इस दौरान कंपनी की ऑपरेशनल आय में 11% की बढ़ोतरी देखी गई, जो पिछले साल के 4,348 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,819 करोड़ रुपये हो गई।

HAL ने अपने ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में शानदार सुधार दिखाया। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट, जिसे EBITDA भी कहते हैं, 30% की उछाल के साथ 1,282 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 990 करोड़ रुपये था। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी 380 बेसिस पॉइंट्स की बढ़त के साथ 22.78% से सुधरकर 26.61% हो गया।

Also Read: Hindalco Q1 Results: Q1 में मुनाफा 30% बढ़कर ₹4,000 करोड़ के पार, कुल आय ₹64,232 करोड़ पर पहुंचा

डिफेंस सेक्टर में भारत की छलांग

बता दें कि देश के डिफेंस सेक्टर में इस साल उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत का सालाना डिफेंस प्रोडक्शन पहली बार 1.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। यह पिछले वित्त वर्ष के 1.2 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 18% अधिक है और 2019-20 के 79,071 करोड़ रुपये से 90% की भारी बढ़ोतरी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे देश की मजबूत होती डिफेंस कैपेसिटी का स्पष्ट संकेत बताया। मंत्रालय के अधिकारियों ने इस उपलब्धि का श्रेय डिफेंस प्रोडक्शन यूनिट, सरकारी डिफेंस कंपनियां, सरकारी मैन्युफैक्चरर और प्राइवेट सेक्टर की संयुक्त कोशिशों को दिया।

पिछले हफ्ते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने लगभग 67,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई खरीद योजनाओं को मंजूरी दी। इनमें भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के लिए नए उपकरण, अपग्रेड, सिस्टम्स और अलग-अलग सेवाओं के लिए रखरखाव पहल शामिल हैं।

रिजल्ट की घोषणा के बाद मंगलवार को HAL के शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिली। आज कंपनी के शेयर 0.91% की गिरावट के साथ 4405.80 रुपये पर बंद हुए।

First Published : August 12, 2025 | 4:30 PM IST