सत्यम के फर्जीवाड़े की जांच कर रहे सरकारी अधिकारियों ने कंपनी के परिसर और उसके रिकॉर्ड कार्यालय से दस्तावेज जब्त किए।
कंपनी मामले के मंत्रालय ने कल जिन आठ कंपनियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया उनमें मायटास प्रॉपर्टीज और मायटास इन्फ्रास्ट्रक्चर भी शामिल है।
कंपनी के संस्थापक बी. रामलिंग राजू द्वारा किए गए वित्तीय अनियमितता के खुलासे के बाद मंत्रालय ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, हैदराबाद से कंपनी की जांच करने को कहा। इधर बाजार नियामक सेबी ने भी जांच के आदेश दिए।
सरकार की यह शाखा गंभीर कार्पोरेट अपराधों की जांच करती है। मायटास प्रॉपर्टीज और मायटास इन्फ्रास्ट्रक्चर के अलावा सत्यम की जिन सहयोगी कंपनियों की जांच की जा रही है, उनमें सत्यम बीपीओ, निपुण सर्विसेज, नॉलेज डायनेमिक्स, निटोर ग्लोबल साल्यूशंस, सीए सत्यम एएसपी और सत्यम वेंचर इंजीनियरिंग सर्विसेज शामिल हैं।