कंपनियां

गो फर्स्ट के विमान फिर भरेंगे उड़ान, DGCA अगले हफ्ते करेगा तैयारियों का स्पेशल ऑडिट

गो फर्स्ट की उड़ानों का ऑपरेशन तीन मई से ही बंद चल रहा है

Published by
भाषा   
Last Updated- June 30, 2023 | 5:38 PM IST

विमानन क्षेत्र का नियामक DGCA ऑपरेशन बंद कर चुकी एयरलाइन गो फर्स्ट की उड़ानें बहाल करने की तैयारियों के आकलन के लिए उसके दिल्ली और मुंबई स्थित इकाइयों का चार से छह जुलाई तक विशेष ऑडिट करेगा।

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही एयरलाइन के समाधान पेशेवर की तरफ से 28 जून को पेश पुनरुद्धार योजना पर गौर करने के बाद नियामक ने इसकी तैयारियों का विशेष ऑडिट करने का फैसला किया है। इस सिलसिले में DGCA की टीम गो फर्स्ट की दिल्ली एवं मुंबई स्थित इकाइयों का जायजा लेकर उड़ानें दोबारा शुरू करने से जुड़ी तैयारियों का सत्यापन करेगी।

अधिकारी ने कहा, ‘यह ऑडिट चार जुलाई से छह जुलाई तक चलेगा। इस दौरान सुरक्षा से जुड़े पहलुओं और हवाई ऑपरेशन प्रमाणपत्र के लिए जरूरी प्रावधानों को पूरा करने पर गौर किया जाएगा।’

Also read: हाईकोर्ट ने खारिज की ट्विटर की दलील, लगाया 50 लाख का जुर्माना, समझें पूरा विवाद

गो फर्स्ट की उड़ानों का ऑपरेशन तीन मई से ही बंद चल रहा है। इस बीच एयरलाइन ने छह जुलाई तक उड़ानें बंद रखने की घोषणा की है। इस दौरान एयरलाइन ने वित्तीय समस्याओं का हवाला देते हुए दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी भी लगाई जिस पर उसे राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) से मंजूरी भी मिल चुकी है।

First Published : June 30, 2023 | 5:38 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)