कंपनियां

Godrej Properties ने मुंबई में राज कपूर का बंगला खरीदा

Published by
भाषा
Last Updated- February 17, 2023 | 2:25 PM IST

गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने मुंबई के चेंबूर में दिग्गज फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता राज कपूर के बंगले को खरीदा है।

कंपनी की योजना इस जगह पर एक लग्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने की है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह जमीन राज कपूर के कानूनी वारिस कपूर परिवार से खरीदी गई है।

संपर्क करने पर गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”जमीन का कुल आकार करीब एक एकड़ है। हम इस भूखंड पर एक प्रीमियम आवासीय परियोजना विकसित करेंगे।” उन्होंने कहा, ”परियोजना की बिक्री आय लगभग 500 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।”

उन्होंने गोपनीयता का हवाला देते हुए सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया। गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक और सीईओ गौरव पांडेय ने कहा, ”हम इस प्रतिष्ठित परियोजना को अपने पोर्टफोलियो में जोड़कर खुश हैं और यह मौका देने के लिए हम कपूर परिवार के आभारी हैं।”

संपर्क करने पर रियल एस्टेट सलाहकार एनरॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”चेंबूर में एक एकड़ जमीन का बाजार मूल्य 100-110 करोड़ रुपये होगा।

चेंबूर बीकेसी (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) से अच्छी तरह जुड़ा हुआ एक बेहतरीन आवासीय बाजार है। दिवंगत राज कपूर के पुत्र और फिल्म अभिनेता रणधीर कपूर ने सौदे पर टिप्पणी करते हुए कहा, ”चेंबूर में इस आवासीय संपत्ति का हमारे परिवार के लिए बहुत भावनात्मक और ऐतिहासिक महत्व रहा है। हम एक बार फिर गोदरेज प्रॉपर्टीज के साथ जुड़कर खुश हैं।”

इससे पहले मई 2019 में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गोदरेज आरकेएस परियोजना विकसित करने के लिए कपूर परिवार से चेंबूर में आर के स्टूडियो का अधिग्रहण किया था।

First Published : February 17, 2023 | 1:14 PM IST