मुंबई की कम कीमतों वाली विमानन कंपनी गोएयर ने अपने यात्रियों के लिए ‘गो हैप्पी फेयर’ के तहत शून्य किराए पर रिटर्न टिकट देने की घोषणा की है।
यह किराए चुनिंदा स्थानों पर कुछ ही दिनों और कुछ ही सीटों के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा भी कंपनी की किरायों के लिए गो सेव और गो फ्लैक्सी नाम से दो योजनाएं पहले से ही चल रही हैं।
एयरलाइन की योजना किरायों के इस प्रस्ताव को स्थायी उत्पाद के रूप में हमेशा अपने पोर्टफोलियो में रखने की हे। यही टिकटें सिर्फ एयरलाइन की वेबसाइट पर ही बुक करवाए जा सकेंगी जो इस प्रस्ताव का हिस्सा हैं। कंपनी प्रत्यक्ष शीघ्र बुकिंग के हिस्से को मौजूदा 34 प्रतिशत से बढ़ा कर 50 प्रतिशत करना चाहती है।
गोएयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एडगार्डो बेडियाली का कहना है, ‘अपने यात्रियों को गो हैप्पी फेयर देने के साथ ही हम हमारे उपभोक्ताओं को जल्दी बुकिंग करवाने पर बढ़िया सौदे भी सुनिश्चित करेंगे।’ गोएयर की बाजार हिस्सेदारी 4.5 प्रतिशत है।