कंपनियां

Pharma Stock ने किया 1800% डिविडेंड का ऐलान – जानिए रिकॉर्ड और पेमेंट डेट

Gland Pharma: कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को शानदार 1800% डिविडेंड यानी ₹18 प्रति शेयर देने का ऐलान किया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 21, 2025 | 7:02 AM IST

Gland Pharma Limited, जो एक जेनरिक इंजेक्टेबल दवाओं पर फोकस करने वाली फार्मा कंपनी है, ने 31 मार्च 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजे घोषित किए हैं। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को शानदार 1800% डिविडेंड यानी ₹18 प्रति शेयर देने का ऐलान किया है।

कंपनी ने बताया, “हमने ₹1 के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹18 का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। शेयरहोल्डर्स की मंज़ूरी मिलने के बाद यह डिविडेंड 47वीं एजीएम (वार्षिक आम बैठक) के 30 दिनों के अंदर दे दिया जाएगा।”

Gland Pharma का डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट क्या है?

ग्लैंड फार्मा ने बताया कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 14 अगस्त 2025 (गुरुवार) तय की गई है। यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे डिविडेंड के हकदार होंगे।

यह भी पढ़ें…पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रमुखों का कार्यकाल बढ़ने की संभावना

Gland Pharma के तिमाही नतीजों में मुनाफे और आय में गिरावट

कंपनी की चौथी तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे थोड़े कमजोर रहे। मार्च 2025 को खत्म तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 3% घटकर ₹186 करोड़ रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹192.4 करोड़ था। वहीं, तिमाही की कुल आय भी 7.3% घटकर ₹1425 करोड़ रही, जो कि पिछले साल इसी समय ₹1537 करोड़ थी।

कंपनी का EBITDA यानी ब्याज, टैक्स, डिप्रिसिएशन से पहले की कमाई 3.1% घटकर ₹347.4 करोड़ रही, जबकि पिछले साल यह ₹358.6 करोड़ थी। हालांकि EBITDA मार्जिन 23.3% से बढ़कर 24.4% हो गया, यानी 106 बेसिस पॉइंट्स की सुधार दिखी।

Gland Pharma क्या कह रही है?

ग्लैंड फार्मा के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन श्रीनिवास सादू ने कहा, “FY25 हमारे लिए रणनीतिक बदलावों और भविष्य में विकास की तैयारी का साल रहा। हमने कई चुनौतियों का सामना करते हुए मैन्युफैक्चरिंग, क्वालिटी और R&D जैसे क्षेत्रों में सुधार किया। हम नई मार्केट्स में विस्तार और जटिल इंजेक्टेबल्स जैसी एडवांस तकनीकों पर फोकस कर रहे हैं।”

कंपनी के CEO श्यामाकांत गिरी ने कहा, “Q4 FY25 में हमारी कंसॉलिडेटेड आय ₹14,249 मिलियन रही और EBITDA मार्जिन 24% रहा। अमेरिका में वॉल्यूम ग्रोथ और हाई-मार्जिन प्रोडक्ट्स की वजह से बेस बिज़नेस पर मार्जिन 38% तक पहुंचा। Cenexi यूनिट की स्थिति भी बेहतर हो रही है और हम उसके टर्नअराउंड को लेकर प्रतिबद्ध हैं। आगे हम RoW (बाकी दुनिया) और भारत में विकास, अमेरिका में पोर्टफोलियो बढ़ाने और लागत दक्षता पर ध्यान देंगे।”

First Published : May 21, 2025 | 7:02 AM IST