चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में सोडा ऐश बनाने वाली दिग्गज कंपनी जीएचसीएल का कर अदायगी के बाद लाभ 3 प्रतिशत बढ़कर 26.11 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25.36 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की शुध्द बिक्री 46 फीसदी बढ़कर 335.97 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 230.36 करोड़ रुपये थी।
पूर्वांकरा प्रोजेक्ट्स का लाभ 16 फीसद घटा
रियल एस्टेट की कंपनी पूर्वांकरा प्रोजेक्ट्स ने निर्माण कार्य में लगने वाली सामग्री की बढ़ती लागत और कीमतों पर दबाव के कारण 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान शुध्द लाभ में 16.16 प्रतिशत का घाटा दर्ज किया है।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का शुध्द लाभ 50.47 करोड़ रुपये रह गया। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का राजस्व 1.15 प्रतिशत बढ़कर 139.37 करोड़ रुपये हो गया और समान अवधि में कंपनी का परिचालन लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 23.76 प्रतिशत बढ़कर 51.33 करोड़ रुपये हो गया।
एमएमटीसी का शुध्द लाभ 30 फीसद बढ़ा
सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख ट्रेडिंग कंपनी एमएमटीसी का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 30.32 फीसदी बढ़कर 48.78 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुध्द मुनाफा 37.43 करोड़ रुपये था। एमएमटीसी की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 12,489.10 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5,920.02 करोड़ रुपये थी।
पिरामिड साइमीरा का मुनाफा घटा
पिरामिड साइमीरा थिएटर का मौजूदा वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में शुध्द मुनाफा 42.42 फीसदी घटकर 8.70 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुध्द मुनाफा 15.11 करोड़ रुपये था।
बीईएमएल का शुध्द मुनाफा बढ़ा
बीईएमएल का चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा बढ़कर 55.51 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 24.32 करोड़ रुपये था। बीईएमएल की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 635.50 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 487.28 करोड़ रुपये थी।
डेक्कन क्रॉनिकल का शुध्द लाभ घटा
डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की 30 तिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान शुध्द लाभ 45.27 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष कंपनी को 82.60 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ था। इस तिमाही में राजस्व 22.88 फीसद बढ़कर 241.89 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का राजस्व 196.85 करोड़ रुपये था।
शोभा डेवलपर्स का शुध्द लाभ भी घटा
शोभा डेवलपर्स का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द लाभ 12.7 प्रतिशत घटकर 49 करोड़ रुपये हो गई। मुनाफे में हुए घाटे की अहम वजह कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव रही।