गायत्री प्रोजेक्ट्स को मिला 2131 करोड़ का ठेका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 1:40 AM IST

ढांचागत कंपनी गायत्री प्रोजेक्ट्स ने आंध्र प्रदेश सरकार से निर्माण संबंधी कार्यों के लिए 2131. 62 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया है।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि गायत्री रत्न संयुक्त उद्यम ने आंध्र प्रदेश सरकार से 2131.62 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है।
कंपनी ने बताया कि पहला ऑर्डर डुमुगू डेम-नागार्जुन परियोजना सर्किल के अंतर्गत 1360.26 करोड़ रुपये का है, जबकि दूसरा डुमुगू डेम-नागार्जुन सागर परियोजना के तहत 771. 36 करोड़ रुपये का ऑर्डर है।
गौरतलब है कि संयुक्त उद्यम में गायत्री प्रोजेक्ट्स की 80 फीसदी की हिस्सेदारी है, जबकि रत्ना इन्फ्रास्ट्रक्चर की 20 फीसदी की हिस्सेदारी है। परियोजना के 54 महीनों में पूरा होने का अनुमान है।

First Published : February 19, 2009 | 6:00 PM IST