गेल (इंडिया) ने इंडियन गैस एक्सचेंज (आईजीएक्स) में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। सार्वजनिक क्षेत्र के इसे उद्यम ने इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) से यह हिस्सेदारी खरीदी है।
पिछले साल जून में गैस टे्रडिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर शुरू हुआ आईजीएक्स हाल में अधिसूचित गैस एक्सचेंज रेग्युलेशंस 2020 के तहत पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड से मंजूरी हासिल करने वाला पहला गैस एक्सचेंज बन गया है।
आईजीएक्स की स्थापना आईईएक्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई के तौर पर की गई थी। 22 नवरी को अदाणी टोटल गैस और टॉरंट गैस ने आईजीएक्स में 3.69 करोड़ रुपये में 5-5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। गेल के लिए हिस्सेदारी बिक्री के साथ, आईजीएक्स के पास अब तीन प्रमुख भागीदार हैं।
आईजीएक्स के अनुसार, एक्सचेंज में 15 सदस्य हैं और 500 से ज्यादा पंजीकृत ग्राहक हैं। वह भारत में व्यापार, भुगतान सुरक्षा और बाजार तक पहुंच मुहैया कराकर भारत में गैस हाजिर बाजार के लिए विकल्प मुहैया कराता है। आईजीएक्स मौजूदा समय में तीन केंद्रों – हजीरा और दहेज तथा आंध्र प्रदेश के केजी बेसिन से परिचालन करता है। आईईएक्स के चेयरमैन एवं आईजीएक्स के निदेशक एस एन गोयल ने कहा, ‘प्रतिस्पर्धी घरेलू गैस बाजार गैस-आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।’
