फ्यूचर के शेयरधारकों को अल्पावधि में लाभ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 2:45 AM IST

कमजोर बाजार में फ्यूचर समूह के सूचीबद्ध शेयरों में सोमवार को सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज हुई। इस बढ़त की अगुआई फ्यूचर रिटेल ने की, जिसमें 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, वहीं ज्यादातर अन्य शेयर ऊपरी सीमा को छू गए और इस तरह से उनमें 5-5 फीसदी का इजाफा हुआ। शनिवार को घोषित सौदे के तहत फ्यूचर समूह अपनी रिटेल परिसंपत्तियां रिलायंस रिटेल को 24,713 करोड़ रुपये में बेच रहा है।
रिलायंस रिटोल को परिसंपत्तियों की बिक्री से पहले समूह की सूचीबद्ध इकाइयों का विलय फ्यूचर एंटरप्राइजेज में तय स्वैप रेश्यो में होगा। कुछ ब्रोकरेज का मानना है कि स्वैप रेश्यो अनुकूल है, इसलिए फ्चूचर लाइफस्टाइल फैशंस, फ्यूचर रिटेल और फ्यूचर कंज्यूमर के शेयरधारकों को अच्छी खासी बढ़त मिलेगी।
स्वैप रेश्यो के आधार पर एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग के विश्लेषकों ने फ्चूचर लाइफस्टाइल फैशंस, फ्यूचर रिटेल और फ्यूचर कंज्यूमर का आंतरिक मूल्य क्रमश: 234 रुपये, 204 रुपये और 18 रुपये आंका है। कीमतों में बढ़त के बावजूद इन शेयरों में बढ़त देखने को मिल सकती है। फ्चूचर लाइफस्टाइल फैशंस और फ्यूचर कंज्यूमर के लिए बढ़ोतरी 50-50 फीसदी आंकी गई है, वहीं फ्यूचर रिटेल के लिए 26 फीसदी। रिलायंस सिक्योरिटीज के विकास जैन ने कहा कि मौजूदा निवेशक इनमें निवेशित बने रह सकते हैं और अगले कुछ महीने में कीमतों में बढ़ोतरी का इंतजार कर सकते हैं।
अल्पावधि में हालांकि बढ़त मिल सकती है, लेकिन ब्रोकरेज को विलय के बाद के रिटर्न को लेकर संशय है। प्रभुदास लीलाधर के विश्लेषकों ने एक नोट में कहा कि जो योजना बनी है उससे फ्यूचर समूह के शेयरधारकों को शायद ही अहम फायदा मिलेगा।

First Published : September 1, 2020 | 12:12 AM IST