फ्यूचर को दिखा छोटे शहरों में ‘फ्यूचर’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 12:41 AM IST

बिग बाजार के जरिये रिटेल कारोबार में नाम और दाम कमाने वाले समूह फ्यूचर ग्रुप ने अब छोटे शहरों की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।


समूह ने रिटेल कारोबार के विस्तार और दूसरे तथा तीसरे दर्जे के शहरों पर नजर जमा दी है।अगले 3 साल में वह इन क्षेत्रों में विस्तार के लिए 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।


रफ्तार से विस्तार


फ्यूचर गु्रप के मुख्य कार्यकारी किशोर बियाणी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हम तेज रफ्तार  के साथ विस्तार करने जा रहे हैं। इसके लिए हम 3 साल में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’


समूह रिटेल, लॉजिस्टिक्स, पूंजी बाजार, बीमा और मीडिया क्षेत्र में सक्रिय है। बिग बाजार, पेंटालून, फूड बाजार, सेंट्रल, होम टाउन, फ्यूचर मनी और ई-जोन जैसे इसके कई रिटेल स्वरूप मौजूद हैं।


फिलहाल समूह तकरीबन 85 लाख वर्ग फुट के रिटेल क्षेत्र का प्रबंधन करता है और इसकी इस वर्ष दिसंबर तक इसे 150 से 160 लाख वर्ग फुट करने की योजना है।


मुकाबला तगड़ा


रिटेल क्षेत्र में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा का जिक्र करते हुए बियाणी ने कहा कि बाजार बेहद विशाल है और किसी भी तरह के मुकाबले का स्वागत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नई कंपनियों को यह मानना चाहिए कि उन्हें बाजार में हमसे मुकाबला करना होगा।


देश का कुल रिटेल बाजार तकरीबन 13,200 अरब रुपये का है जिसमें से संगठित रिटेल की भागीदारी तकरीबन 4-5 प्रतिशत है। समूह के रिटेल स्वरूप की कन्वर्जन रेट तकरीबन 36 प्रतिशत है।


कृषि रिटेल में भी


समूह ने हाल ही में गोदरेज आधार में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद कर कृषि खुदरा क्षेत्र में प्रवेश किया है। इसके उत्तरी भारत, महाराष्ट्र और गुजरात में लगभग 63 आउटलेट हैं। गोदरेज समूह द्वारा प्रवर्तित आधार गुणवत्तायुक्त उत्पादों के लिए ग्रामीण रिटेल सेवाएं मुहैया कराता है।


बियाणी ने कहा, ‘हम सभी उभरते सेगमेंट में सेवाएं मुहैया कराना चाहते हैं और वितरण के एक नए रूप के साथ रिटेल को सुनिश्चित करना चाहते हैं। हम लो वैल्यू और हाई वॉल्यूम सिद्धांत के आधार पर अपना कामकाज जारी रखेंगे।’


उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश हमारे लिए बड़ा और अहम बाजार है और राज्य में हमारे स्टोरों ने कामयाबी का रिकॉर्ड कायम किया है।’समूह जल्द ही उत्तर प्रदेश के कई छोटे शहरों और कस्बों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। फिलहाल लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, मेरठ और नोएडा में उसका कारोबार चल रहा है।

First Published : April 29, 2008 | 12:12 AM IST