कंपनियां

Future Consumer ने डिबेंचर के लिए 133 करोड़ रुपये का भुगतान करने में चूक की

फ्यूचर कंज्यूमर ने मूलधन और ब्याज राशि के भुगतान के लिए मोहलत मांगी है।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 19, 2024 | 5:02 PM IST

फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड (एफसीएल) सीडीसी इमर्जिंग मार्केट्स को कंपनी द्वारा जारी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के मूलधन और ब्याज के रूप में 132.97 करोड़ रुपये का भुगतान करने में चूक गई है। कर्ज में डूबी फ्यूचर समूह की रोजमर्रा के उत्पाद बनाने वाली इकाई ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि एफसीएल ने 32.97 करोड़ रुपये की ब्याज राशि और 100 करोड़ रुपये की मूल राशि के भुगतान में चूक की थी।

कंपनी ने कहा,‘‘ वह सीडीसी इमर्जिंग मार्केट्स लिमिटेड को कंपनी द्वारा जारी गैर-सूचीबद्ध गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर पर देय मूलधन और ब्याज के भुगतान के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करने में असमर्थ रही है।’’ यह चूक 15 फरवरी, 2024 को हुई।

फ्यूचर कंज्यूमर ने मूलधन और ब्याज राशि के भुगतान के लिए मोहलत मांगी है। इसमें प्रति वर्ष 11.07 प्रतिशत की कूपन दर के साथ सात साल की अवधि के लिए 200 करोड़ रुपये का एनसीडी थी। यह आवंटन की तारीख 15 फरवरी, 2018 से लागू था। एफसीएल, किशोर बियाणी की अगुवाई वाले फ्यूचर समूह का हिस्सा है।

First Published : February 19, 2024 | 5:02 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)