फुजित्सू की नजर चैनल भागीदारों पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:05 PM IST

ग्राहक-आधारित सूचना प्रौद्योगिकी और संचार समाधान मुहैया कराने वाली शीर्ष कंपनी फुजित्सू इंडिया ने भारत में अपना कारोबार बढ़ाने की घोषणा की है।


अपनी रणनीति के तहत कंपनी देश के विभिन्न रणनीतिक बाजारों में बड़ी संख्या में नए चैनल भागीदारों के साथ नजदीकी बढ़ा रही है। कंपनी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों में शीर्ष चैनल भागीदारों पर ध्यान केंद्रित करेगी। ये सभी भागीदार एंटरप्राइज स्टोरेज ऐंड सर्वर बिजनेस के इसके प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

कंपनी इन भागीदारों को प्रशिक्षित करने, मार्केटिंग कार्यक्रमों, रोड शो आदि के लिए निवेश करेगी। कंपनी अधिकृत सेवा प्रदातातों के साथ करार करने की प्रक्रिया से भी गुजर रही है। फुजित्सू इंडिया लिमिटेड के महा प्रबंधक (आईटी बिजनेस) तोश कटाओका ने कहा, ‘भारत एक रणनीतिक और फुजित्सू के लिए बड़ी मांग वाले बाजारों में से एक है। हम अपने चैनल भागीदारों की मदद से भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति और मजबूत करना चाहते हैं। हम इन भागीदारों की मदद से क्षेत्रीय पहुंच में विस्तार करना चाहते हैं।

पिछले 6 से 8 महीनों में हमने सरकारी क्षेत्र, शोध, निर्माण और बीएफएसआई क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ग्राहकों का विश्वास जीता है। अपने कारोबार विकास के लिए हमें पूरे देश में और अधिक चैनल भागीदारों को नियुक्त करने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि हम जल्द ही कस्टमर और पार्टनर पोर्टलों को लॉन्च करने जा रहे हैं जो फुजित्सू से संबंधित सूचनाओं का सही प्रसार सुनिश्चित करेंगे।

First Published : August 6, 2008 | 12:10 AM IST