मछली एवं मांस के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्रेशटुहोम ने सी शृंखला के वित्त पोषण के तहत वैश्विक निवेशकों से 12.1 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। यह भारत के उपभोक्ता प्रौद्योगिकी क्षेत्र का सबसे बड़ा निवेश दौर है। इसका नेतृत्व दुबई सरकार की प्रमुख निवेश इकाई इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ दुबई (आईसीडी) ने किया। इसके अलावा अन्य निवेशकों में इन्वेस्टकॉर्प, ऐक्सेंट कैपिटल, अमेरिकी सरकार के विकास वित्त संस्थान- डीएफसी, एलाना ग्रुप एवं अन्य शामिल हैं। बी शृंखला के प्रमुख निवेशक आयरन पिलर ने भी इस दौर में 1.9 करोड़ डॉलर का निवेश किया।
