परिवहन कारोबार के लिए सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी, फोरसॉफ्ट (4एस) ने ब्रिटेन की कैल्डरहेड रेफ्रिजरेटेड ट्रांसपोर्ट के साथ एक समझौता किया है।
इसके तहत 4एस, कंपनी के वातानुकूलित गोदामों के कारोबार में अपने वेयरहाउस मैनेजमेंट सिस्टम, 4एस ईलॉग सॉफ्टवेयर को लागू करेगी।
यह ब्रिटिश कंपनी कई खाद्य पदार्थ निर्माता कंपनियों को वातानुकूलित गोदामों की सेवा मुहैया करवाती है।
साथ ही, वह उनके कच्चे माल और तैयार माल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाती है।
अपने कारोबार के लिए इस ब्रिटिश कंपनी को एक अत्याधुनिक और प्रभावी वेयरहाउसिंग सॉफ्टवेयर की जरूरत थी।
