विदेशी निवेशकों ने 30 सितंबर तक रिलायंस इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर रिकॉर्ड 27.2 प्रतिशत तक कर दी है। कंपनी ने नियामक को सौंपी जानकारी में यह बात कही। कंपनी द्वारा इस संबंध में जारी बयान में कहा गया कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की कंपनी में 25.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि क्यूआईबी की 2.05 प्रतिशत हिस्सेदारी है। रिलायंस भारत की ऐसी एकमात्र ऊर्जा कंपनी है, जिसमें विदेशी निवेशकों ने पिछली कुछ तिमाहियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।
