कंपनियां

एवेरा कैब्स करेगी ब्लूस्मार्ट कारों का अधिग्रहण

ब्लूस्मार्ट के बाजार से बाहर होने के बाद, एवेरा अपनी इलेक्ट्रिक कैब सेवाओं का विस्तार कर रही है

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- May 05, 2025 | 11:05 PM IST

पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों के जरिये सेवा देने वाली एवेरा कैब्स ने 500 कारों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की है, जिसका परिचालन पहले कैब बुकिंग प्लेटफॉर्म ब्लूस्मार्ट कर रही थी। इससे पहले ब्लूस्मार्ट ने प्रमुख शहरों मसलन बेंगलूरु, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर आदि में अपने सेवाएं निलंबित कर दी।

दिल्ली की स्टार्टअप को पहले ही 220 वाहनों का पजेशन मिल गया है और बाकी 280 वाहनों का आगामी दिनों में मिल जाएगा। कुल मिलाकर एवेरा की योजना 1,000 ब्लूस्मार्ट कारों के अधिग्रहण की है। ब्लूस्मार्ट के बाजार से बाहर होने के साथ प्रकृति मोबिलिटी के स्वामित्व वाली एवेरा इसे इलेक्ट्रिक कैब सेवा प्रदाता के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के अवसर के रूप में देखती है।

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, इसने एवेरा के लिए कदम बढ़ाने और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक कैब सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने का अवसर पैदा किया है, जिससे सेवा की निरंतरता सुनिश्चित होती है। साथ ही एनसीआर और प्रमुख हवाईअड्डा गलियारों में अपनी उपस्थिति का तेजी से विस्तार होता है। वर्तमान में, कंपनी बी2बी खंड में कॉरपोरेट ग्राहकों की एक श्रृंखला की मांग पूरा करती है, जबकि इसका बिजनेस टु कंज्यूमर (बी2सी) परिचालन हवाई अड्डे केंद्रित यात्रा पर है।

First Published : May 5, 2025 | 11:05 PM IST