कंपनियां

Essar-Vale partnership: सऊदी अरब में 40 लाख टन लौह अयस्क की सप्लाई हुई तय

बयान में कहा गया है कि इस साझेदारी के जरिये वेल हर साल 40 लाख टन लौह अयस्क (डीआर ग्रेड पैलेट और ब्राइक्यूटेस) की आपूर्ति एस्सार समूह को करेगी।

Published by
ईशिता आयान दत्त   
Last Updated- September 07, 2023 | 10:42 PM IST

एस्सार समूह ने सऊदी अरब में अपने प्रस्तावित इस्पात संयंत्र को लौह अयस्क की आपूर्ति के लिए वैश्विक खनन कंपनी वेल एसए की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई वेल इंटरनैशनल के साथ भागीदारी की है। इस भागीदारी के जरिये अब इस्पात संयंत्र के लिए 100 प्रतिशत लौह अयस्क आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि इस संबंध में 1 सितंबर, 2023 को आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए थे। बयान में कहा गया है कि इस साझेदारी के जरिये वेल हर साल 40 लाख टन लौह अयस्क (डीआर ग्रेड पैलेट और ब्राइक्यूटेस) की आपूर्ति एस्सार समूह को करेगी। ब्राजील और ओमान में संयंत्रों से परिचालन कर रही वेल दुनियाभर के इंटिग्रेटेड इस्पात उत्पादकों को कच्चे माल की प्रमुख प्रदाताओं में से एक है।

सऊदी अरब में एस्सार समूह के कंट्री हेड नौशाद अंसारी ने कहा, ‘एस्सार सऊदी अरब के रास अल खैर में इस्पात संयंत्र लगाने के लिए करीब 4.5 अरब डॉलर निवेश करने पर विचार कर रही है।’ वेल के क्षेत्रीय निदेशक आंद्रे फिगुरेडो ने कहा, ‘40 लाख टन हाई-ग्रेड लौह अयस्क उत्पादों की सालाना आपूर्ति के लिए एस्सार के साथ वेल इंटरनैशनल की भागीदारी इस्पात उद्योग, खासकर पश्चिम एशिया में कच्चे माल के लिए बढ़ रही मांग को पूरा करने के लिए हमारी दीर्घावधि प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’

अगस्त में, एस्सार समूह ने सालाना 40 लाख टन डीआर-ग्रेड पैलेट खरीदने के लिए बहरीन स्टील के साथ समझौता किया था।

 

First Published : September 7, 2023 | 10:42 PM IST